Syros blackITG 1734939840559

लग्ज़री कारों में भी नहीं मिलते ये धांसू फीचर्स! Seltos से भी चार कदम आगे... SYROS

AT SVG latest 1

24 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

gITG 1734939978123

किआ इंडिया ने बीते दिनों अपनी नई सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Syros को आधिकारिक तौर पर पेश किया है. कंपनी की तरफ से सॉनेट के बाद ये इस सेग्मेंट में दूसरी कार है.

स्टाइलिश लुक, बॉक्सी डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर्स से लैस इस छोटी एसयूवी में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं. जो लग्ज़री कारों में भी नहीं मिलते हैं.

Kia Syros 2ITG-1734940015918

Kia Syros 2ITG-1734940015918

कंपनी ने अभी Syros की कीमतों का ऐलान नहीं किया है. इसका प्राइस अनाउंसमेंट अगले महीने किए जाने की उम्मीद है. 3 जनवरी इसकी बुकिंग शुरू होगी.

कंपनी ने इसे 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया है. इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ADAS लेवल-2 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

यहां तक कि Kia Syros में 4 ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो आपको Kia Seltos में भी नहीं मिलते हैं. आइये जानें उन फीचर्स के बारे में- 

ikITG 1734940232270

Syros में पीछे के तरफ भी वेंटिलेटेड सीट मिलते हैं. जो न केवल सेग्मेंट में पहली बार है बल्कि मिड-साइज एसयूवी कारों में भी ये फीचर जल्दी नहीं मिलता है.

1- वेंटिलेटेड रियर सीट:

Syros में पीछे के यात्रियों के लिए स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग बैक सीटें दी गई हैं, जो कि सेल्टोस में भी नहीं मिलता है. हालाँकि, सीटों को रिक्लाइन करने से बूट स्पेस थोड़ा कम हो जाता है.

2- रिक्लाइनिंग रियर सीट:

seatITG 1734940307400

इसमें ड्राइवर इंफो और इन्फोटेनमेंट दोनों कामों के लिए एक बड़ा 30 इंच पैनोरमिक टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. ये मौजूदा सेल्टोस मॉडल में मिलने वाले 10.2 इंच के डिस्प्ले से काफी बड़ा है.

3- 30 इंच पैनोरमिक डिस्प्ले:

Syros में कंपनी ने फ्लश-टाइप डोर हैंडल दिया है. जो किआ के दूसरी ICE व्हीकल में पहली बार दिया जा रहा है. इससे पहले EV6 और EV9 जैसे इलेक्ट्रिक कारों में ये फीचर देखा गया है.

4- फ्लश-डोर हैंडल:

Syros की एडजस्टेबल रियर सीटें 60:40 फोल्डिंग रेशियों में फोल्ड हो सकती हैं. ये फीचर MPV कारों में देखने को मिलता है. इससे यूजर लेग रूम और बूट स्पेस दोनों बढ़ा सकते हैं.

5- फोल्डिंग सीटें:

Kia Syros 2ITG-1734940262590

Kia Syros 2ITG-1734940262590

आमतौर पर फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं. लेकिन Syros में साइड में भी सेंसर दिए गए हैं ये एसयूवी कुल 6 पार्किंग सेंसर के साथ आती है. 

6- पार्किंग सेंसर: