12 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
किआ इंडिया ने बीते 1 फरवरी को आम बजट पेश किए जाने के दौरान ही अपनी नई सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी 'Kia Syros' की कीमतों का ऐलान किया था.
पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आने वाली इस एसयूवी की शुरुआती 9 लाख रुपये है. अब इस एसयूवी का भारत NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया है.
भारत न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) के इस क्रैश टेस्ट में Kia Syros को पूरे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. जो इसे सबसे सुरक्षित SUV में से एक बनाता है.
Syros को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) दोनों के लिए अच्छे प्वाइंट मिले हैं.
इसे एडल्ट सेफ्टी के लिए 32.00 में से 30.21 अंक और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49.00 में से 44.42 अंक मिले हैं. जो काफी बेहतर माना जाता है.
फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में, साइरोस को 16 में से 14.21 अंक मिले, जो यात्री सिर, गर्दन और चेस्ट एरिया को पर्याप्त सेफ्टी प्रदान करता है.
साइड इम्पैक्ट टेस्ट के लिए, साइरोस ने 16 में से 16 प्वाइंट स्कोर किया है. जो साइड क्रैश टेस्ट के मामले सबसे बेहतर सुरक्षा को दर्शाता है.
इसके अलावा साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट में भी SUV ने बेहतर प्रदर्शन किया है. जिससे एसयूवी अलग-अलग दिशाओं से पड़ने वाले इम्पैक्ट के दौरान पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करती है.
इस क्रैश में साइरोस के HTX Plus 7 डुअल क्लच ट्रासंमिश (DCT) और HTK (O) के 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट का क्रैश टेस्ट किया गया है.
किआ सिरोस में 16 से ज़्यादा ऑटोनॉमस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जिनमें ADAS लेवल 2 भी शामिल है, साथ ही 20 फ़ीचर वाला स्टैंडर्ड एक्टिव और पैसिव सुरक्षा पैकेज भी मिलता है.
इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. इस SUV में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग दिए जा रहे हैं.
Syros में 30 इंच का पैनोरमिक स्क्रीन सेटअप (एक इन्फोटेनमेंट के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए) मिलता है. केबिन को डार्क कलर थीम से सजाया जा सकता है.
इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, हिल-होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.