जोरदार होगी जनवरी! मोमेंटम बदलने आ रही हैं ये धांसू कार और बाइक्स

22 Debember 2023

BY: Aaj Tak Auto

जनवरी महीने में इंडियन ऑटो सेक्टर को एक नई रफ्तार मिलेगी, साल की शुरुआत में ही कुछ नई कार और बाइक्स लॉन्च होने को तैयार हैं. 

इसमें से कुछ मॉडलों कन्फर्म माना जा रहा है. तो यदि आप एक नई कार या बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जनवरी आपके कुछ नए ऑप्शन लेकर आएगी, आगे की स्लाइड में देखें लिस्ट-

हुंडई भी अपनी मशहूर एसयूवी क्रेटा के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है. 2020 के बाद से इसके सेकंड जेनरेशन को कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है.

Hyundai Creta Facelift

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हुंडई जनवरी महीने में इसके फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठा सकती है. हालांकि अलग-अलग मौकों पर ये SUV टेस्टिंग के दौरान जरूर देखी गई है. 

Hyundai Creta Facelift