26 April 2024
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट तेजी से मशहूर हो रहा है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते लोग इस सेग्मेंट की गाड़ियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
हाल ही में साउथ कोरियन कार कंपनी KIA ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Kia Sonet के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था.
अब कंपनी ने ऐलान किया है कि, महज 44 महीनों के भीतर इस एसयूवी के 4,00,000 से ज्यादा यूनिट्स (डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट दोनों शामिल) की बिक्री की जा चुकी है.
वहीं भारतीय बाजार की बात करें तो 7.99 लाख की शुरुआती कीमत में आने वाली इस SUV के कुल 3,17,754 यूनिट्स बेचे गए हैं. इसके अलावा 85,814 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया है.
बता दें कि, Kia Sonet का प्रोडक्शन आंध्र प्रदेश स्थित किआ के प्लांट में किया जाता है. सितंबर 2020 में कंपनी ने इस एसयूवी को पहली बार भारतीय बाजार में लॉन्च किया था.
Seltos और Carnival के साथ ये साउथ कोरियन कार कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में पेश किया जाने वाला तीसरा मॉडल है.
Kia Sonet इंडियन मार्केट में कुल 9 ट्रिम में आती है. ये पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
पेट्रोल वेरिएंट में दो इंजन विकल्प (1.0 लीटर टर्बो और 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड) मिलते हैं. वहीं डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है.
इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं.
सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), 360-डिग्री कैमरा शामिल हैं.
ये सबकॉम्पैक्ट एसयूवी अब एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आती है, जिसमें लेन-कीप असिस्ट, फ्रंट कोलाइजन वार्निंग और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसी सुविधा मिलती है.