ब्लैक एंड बोल्ड! KIA ने लॉन्च की ये धांसू SUV, कीमत है इतनी

26 August 2024

BY: AaJ Tak Auto

साउथ कोरियन कार कंपनी KIA ने आज भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Kia Seltos के X-Line ट्रिम को बिल्कुल नए अंदाज में लॉन्च किया है.

नई किआ सेल्टॉस के एक्स-लाइन ट्रिम को कंपनी ने नए ऑरोरा ब्लैक पर्ल शेड में पेश किया है. यह मौजूदा मैटे ग्रेफाइट पेंट जॉब के साथ आता है.

इसमें आगे और पीछे स्किड प्लेट्स, विंग मिरर, टेलगेट पर ग्लॉसी ब्लैक फीनिश दिया गया है जो इसे और भी बेहतर लुक देते हैं. 

इसके अलावा, स्किड प्लेट्स, डोर गार्निश और व्हील सेंटर कैप पर कंट्रास्ट ऑरेंज डिटेल्स दिए हैं जो इसे स्पोर्टी अपील देते हैं.

कंपनी ने ग्लॉसी ब्लैक आउटलाइन के साथ टू-टोन क्रिस्टल कट 18-इंच एलॉय व्हील्स दिया है, जो SUV के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं.

डुअल-टोन ब्लैक और ग्रीन थीम के सजा इसका केबिन भी रेगुलर मॉडल की तुलना में काफी अलग है. इसमें कंट्रास्ट ऑरेंज स्टिच का इस्तेमाल किया गया है.

कंपनी ने इसे 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 160 PS की पावर और डीजल वेरिएंट 116 PS की पावर देता है.

Seltos X-Line का डीजल वेरिएंट केवल 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. वहीं पेट्रोल वेरिएंट 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक के साथ उपलब्ध है.

फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में ADAS लेवल-2, डुअल-पैन सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, 6 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा की सुविधा मिलती है.

Kia Seltos की शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये है वहीं इसके X-Line ट्रिम की कीमत 19.65 लाख रुपये से शुरू होती है.