BY: Aaj Tak Auto
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia ने बीते जुलाई महीने में इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर एसयूवी Kia Seltos के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था.
उस वक्त नई Seltos Facelift की शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये तय की गई, जो कि टॉप-स्पेक ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 19.80 लाख रुपये जाती है.
अब कंपनी ने घोषणा की है कि, इस एसयूवी के लॉन्च के बाद से अब तक इसके 50,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली गई है. जो कि सेग्मेंट में काफी बेहतर है.
Kia India के अनुसार, नई Seltos के टॉप वेरिएंट (HTX) को सबसे ज्यादा 77% लोगों ने बुक किया है वहीं तकरीबन 47% लोगों ने ADAS फीचर से लैस वेरिएंट को चुना है.
किआ का ये भी कहना है कि, घरेलू बाजार में Seltos की बिक्री ने 4 लाख यूनिट्स की बिक्री का भी आंकड़ा पार कर लिया है. इसमें 40% लोगों ने डीजल वेरिएंट को चुना है.
कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च के बाद से इस मिड-साइज SUV के कुल 1,47,000 यूनिट्स का निर्यात भी किया है. सेल्टोस को दुनिया भर के लगभग 100 बाजारों में निर्यात किया जाता है.
सेल्टॉस के साथ ही किआ ने भारतीय बाजार में साल 2019 में एंट्री की थी, अब इसके फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में उतारा गया है.
कंपनी ने नई सेल्टॉस में कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर बनाता है.
नई सेल्टोस फेसलिफ्ट में 26.04 सेमी की फुली डिजिटल क्लस्टर के साथ डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले, 26.03 सेमी एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन, डुअल जोन फुली ऑटोमैटिक AC दिया गया है.
2023 सेल्टोस फेसलिफ्ट में सबसे आधुनिक लेवल 2 ADAS सिस्टम का उपयोग किया गया है. इसे तीन रडार (1 फ्रंट और 2 कॉर्नर रियर) और एक फ्रंट कैमरा से लैस किया गया है.
Kia Seltos में बतौर स्टैंडर्ड 15 फीचर्स और इसके हायर वेरिएंट्स में 17 एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. नई सेल्टोस को 8 मोनोटोन, 2 डुअल टोन और एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट कलर्स में पेश किया गया है.
इस SUV में 1.5 लीटर की क्षमता का नया पावरफुल T- GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160ps की पावर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
इसके अलावा ये एसयूवी 1.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ भी आती है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.