साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर एसयूवी Kia Seltos के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था.
आकर्षक लुक और बड़े बदलाव के बाद इस एसयूवी को एक बार फिर से नए अंदाज में पेश किया गया था, अब कंपनी ने इस SUV से कुछ फीचर्स को हटा दिया है, जिसका असर इसकी कीमत पर भी पड़ा है.
जुलाई में लॉन्च के समय नई Seltos Facelift की शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये तय की गई थी, जो कि टॉप मॉडल के लिए 20.30 लाख रुपये तक जाती थी.
कार वाले की रिपोर्ट के अनुसार, Seltos के कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है. हालांकि ये अमाउंट बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन इसके बदले ग्राहकों को कुछ फीचर्स नहीं मिलेंगे.
यहां ध्यान देना जरूरी है कि, Kia India ने हाल ही में इस एसयूवी की कीमत में तकरीबन 30,000 रुपये का इजाफा किया था. लेकिन अब फीचर्स हटाने के बाद कीमतों में कटौती की गई है.
HTX और उससे ऊपर के सभी वेरिएंट (एक्स-लाइन को छोड़कर) में अब सभी पावर विंडो के लिए वन-टच अप/डाउन फ़ंक्शन नहीं मिलेंगे. इस फीचर को हटाने के चलते कीमत कम हुई है.
इस अपडेट के साथ, सेल्टोस के केवल एक्स-लाइन वेरिएंट में पावर विंडो के लिए वन-टच अप/डाउन फ़ंक्शन मिलता है, जबकि अन्य सभी वेरिएंट में यह केवल ड्राइवर सीट के लिए मिलता है.
Kia Seltos में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और डीजल इंजन इस्तेमाल किया है. इसमें सबसे आधुनिक लेवल 2 ADAS सिस्टम का उपयोग किया गया है.
इसे तीन रडार (1 फ्रंट और 2 कॉर्नर रियर) और एक फ्रंट कैमरा से लैस किया गया है, साथ ही यह एसयूवी में बतौर स्टैंडर्ड 15 फीचर्स और इसके हायर वेरिएंट्स में 17 एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर इस SUV में 6 एयरबैग और 3 पॉइंट सीट बेल्ट, ABS, BAS (ब्रेक फोर्स असिस्ट सिस्टम), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), और VSM शामिल है.