आ गई Kia की ये क्यूट मिनी इलेक्ट्रिक कार

233Km की रेंज... 40 मिनट में चार्ज

BY: Aaj Tak Auto

Kia ने ग्लोबल मार्केट में अपनी नई मिली इलेक्ट्रिक कार Kia Ray EV को पेश किया है. ये कंपनी के लाइनअप की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार है

 इस नई इलेक्ट्रिक कार की ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. ये कार उन लोगों के लिए सबसे मुफीद है जो कि कम कीमत में एक एंट्री लेवल मिनी इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं.

'Kia Ray' इलेक्ट्रिक कार को खास तौर अर्बन ड्राइविंग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसका लुक और डिजाइन काफी हद तक इसके पेट्रोल मॉडल से मिलता जुलता है. 

Kia Ray के इंटीरियर को कंपनी ने लाइट ग्रे और ब्लैक का ऑप्शन दिया है. इसके केबिन में 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है

Kia Ray EV में कंपनी ने 32.2 kWh की क्षमता का LFP (लिथियम फेरोफॉस्फेट) बैटरी पैक दिया है. ये कार सिंगल चार्ज में 233 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है.

इसमें दिया गया 64.3 kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर 86 hp की पावर आउटपुट और 147 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इस इलेक्ट्रिक कार को 150 किलोवाट की क्षमता के फास्ट चार्जर का उपयोग करके 40 मिनट के भीतर 10% से 80% तक तेजी से चार्ज किया जा सकता है. 

इसके साथ 7 किलोवाट का ऑप्शनल पोर्टेबल चार्जर भी मिलता है जो बैटरी को थोड़ा धीमा चार्ज करता है. इस चार्जर से कार की बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 6 घंटे का समय लगता है. 

14 इंच के व्हील से लैस इस इलेक्ट्रिक कार में वैन बॉडी स्टाइल का भी विकल्प मिलता है, जिसमें क्रमश: सिंगल और डबल सीट्स दिए गए हैं.