KIA K4: कूपे स्टाइल... धांसू लुक, किआ के नई सेडान से नज़र नहीं हटा पाएंगे

22 March 2024

By: Aaj Tak Auto

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia ने अपनी मशहूर सेडान कार Kia K4 के सेकंड जेनरेशन मॉडल से पर्दा उठा दिया है. 

ब्रांड न्यू डिज़ाइन और बिल्कुल नए स्टाइल फिलॉस्पी पर तैयार इस सेडान कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर की तस्वीरों को आज कंपनी ने जारी कर दिया है.

हालांकि अभी Kia ने इस सेडान कार से जुड़ी तकनीकी डिटेल्स को शेयर नहीं किया है. इसे न्यूयॉर्क ऑटो शो में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा.

Pic Credit: Nyautoshow

Kia K4 के फ्रंट में L-शेप वर्टिकल LED हेडलैंप दिए गए हैं और बीच में छोटा टाइगर नोज ग्रिल इस कार को और एग्रेसिव लुक देता है.

इसकी बॉडी और रूफ लाइन कार को एक कूपे डिज़ाइन देती है जो कि कार को प्रीमियम बनाता है. कार के पिछले हिस्से में भी L-शेप LED लाइटिंग को बरकरार रखा गया है.

कार के पिछले दरवाजों से डोर हैंडल को हटाकर इसे C-पिलर्स पर लगाया गया है. डायमंड कट अलॉय व्हील इस कार के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं. 

केबिन के अंदर, K4 को स्लेट ग्रीन थीम मिलती है, लेकिन किआ का कहना है कि सेडान को इंटीरियर के लिए कैन्यन ब्राउन, ओनिक्स ब्लैक और मीडियम ग्रे रंग के भी विकल्प मिलेंगे.

दिलचस्प बात यह है कि ड्राइवर साइड के दरवाजे और पैसेंजर साइड के दरवाजे में अलग-अलग कलर कॉम्बीनेशन दिया गया है. जैसा कि आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है.

इसके अलावा डुअल-स्क्रीन डिस्प्ले को फीजिकल बटन के साथ सेंटर में जगह दी गई है. केबिन में रोटरी कंट्रोलर और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है.

बता दें कि, इस कार को इंडियन मार्केट में पेश करने की अभी कंपनी की कोई योजना नहीं है. क्योंकि कंपनी यहां के लिए एक सब-4 मीटर लाइफस्टाइल एसयूवी Clavis पर काम कर रही है.