Kia Seltos 2024 1280 26

KIA ने दिया तगड़ा झटका! 1 अप्रैल से इतनी महंगी हो जाएंगी गाड़ियां

AT SVG latest 1

21 March 2024

By: Aaj Tak Auto

sonet gallery 3

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia ने आज अपने व्हीकल पोर्टफोलियो की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है.

kv d 2

Kia India ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, आगामी 1 अप्रैल 2024 से सेल्टॉस, सॉनेट और कारेंस की कीमतों में 3% तक का इजाफा कर दिया जाएगा. 

Kia Sonet 3

सभी मॉडलों पर मौजूदा कीमतें केवल 31 मार्च तक के लिए ही वैलिड रहेंगी. यदि आप भी किआ की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो सस्ते में कार खरीदने के लिए बस कुछ दिन बचे हैं.

Kia Sonet 6

अभी कंपनी ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि, किस कार की कितनी कीमत बढ़ेगी. नई कीमतें वाहनों के एक्स-शोरूम प्राइस पर ही लागू होंगी.

care

Kia India ने अपने बयान में कहा कि, कमोडिटी प्राइस और इनपुट लागत बढ़ने के कारण वाहनों की कीमत में इजाफा किया जा रहा है. 

bn 1

किआ ने अब तक भारत और विदेशी बाजारों में कुल मिलाकर लगभग 1.16 मिलियन यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है.

bnm

इसमें सबसे ज्यादा सेल्टोस के 613,000 यूनिट, सोनेट के 395,000 से अधिक यूनिट और कैरेंस के 159,000 यूनिट शामिल हैं.