17 May 2024
BY: Aaj Tak Auto
साउथ कोरियन कार कंपनी KIA इंडियन मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार नए प्रयोग कर रही है. हाल ही में कंपनी ने कार की सर्विसिंग के लिए एक नई स्कीम लॉन्च किया था.
जिसके तहत ग्राहकों को घर बैठे ही कार की सर्विसिंग का लाइव वीडियो देखने की सुविधा दी जा रही है.
किआ इंडिया ने ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस लिमिटेड के साथ मिलकर 'Kia Lease' प्रोग्राम को लॉन्च किया है.
इस प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को वाहन खरीदने की जरूरत नहीं होगी. बल्कि वो अपने पसंद की KIA Car को लीज यानी किराए पर ले सकते हैं.
'Kia Lease' प्रोग्राम के अन्तर्गत ग्राहकों को कार के मेंटनेंस, इंश्योरेंस और रीलेस पैरामीटर्स को लेकर चिंतित होने की भी जरूरत नहीं होगी.
इसके अलावा बिना किसी डाउन पेमेंट (Down Payment) के ग्राहक महज कुछ मासिक किराए पर ही कार का इस्तेमाल कर सकते हैं.
टेन्योर पूरा होने पर ग्राहकों को या तो कार कंपनी को वापस करनी होगी. या फिर वो चाहें तो इस स्कीम को अपग्रेड भी कर सकते हैं.
इसके प्रोग्राम में कंपनी ने अपने तीन मॉडलों के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान जारी किया है.
Kia Sonet: 21,900 रुपये Kia Seltos: 28,900 रुपये Kia Carens: 28,800 रुपये
किआ इंडिया के चीफ सेल्स ऑफिसर मायुंग-सिक सोन ने कहा, "लीजिंग मॉडल भारत में गति पकड़ रहा एक वैश्विक चलन है. हमारी लीजिंग सर्विस इंडस्ट्री में सबसे तेजी से बढ़ेगी"
'Kia Lease' प्रोग्राम को फिलहाल दिल्ली-NCR, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और पुणे में शुरू किया गया है. आगे चलकर इसे अन्य शहरों में भी शुरू किया जा सकता है.