जोर-शोर से लॉन्च हुई थी ये इलेक्ट्रिक कार! अब कंपनी ने वापस मंगाया, जानें क्यों

16 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

किआ इंडिया ने जून 2022 में भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 को पहली बार लॉन्च किया था. आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी इस कार ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

अब किआ ने इंटिग्रेटेड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट (ICCU) में संभावित त्रुटि के कारण अपनी EV6 के लिए वॉलंटियर रिकॉल का ऐलान किया है. यानी कंपनी ने इस कार को वापस मंगाया है.

जानकारी के अनुसार Kia EV6 की तकरीबन 1,138 यूनिट्स इस रिकॉल से प्रभावित हैं. बताया जा रहा है कि, ICCU में आने वाली खामी के चलते 12V की सहायक बैटरी की परफॉर्मेंस प्रभावित हो सकती है.

कंपनी का कहना है कि, EV6 के वो मॉडल जिनकी निर्माण 3 मार्च 2022 से लेकर 14 अप्रैल 2023 के बीच हुआ है. वो इस रिकॉल में शामिल हैं. 

बता दें कि, कुछ महीनों पहले हुंडई ने भी अपनी Ioniq 5 को लेकर एक रिकॉल का ऐलान किया था. 

किआ का कहना है कि समस्या को ठीक करने के लिए प्रभावित इकाइयों में ICCU के सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाएगा.

किआ इंडिया ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) को रिकॉल पहल के बारे में सूचित कर दिया है. संबंधित वाहनों के मालिकों से संपर्क करके उन्हें सूचित किया जाएगा.

रिकॉल से प्रभावित वाहन मालिकों को अपडेट के लिए अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए अपने संबंधित किआ डीलरों से संपर्क करना होगा.

बता दें कि, Kia EV6 में कंपनी ने 77.4kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जो सिंगल चार्ज में 708 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है.

जीटी लाइन और जीटी लाइन ऑल व्हील ड्राइव सहित दो वेरिएंट में आने वाली इस कार की कीमत 64.11 लाख रुपये से शुरू होती है.