Kia

ताबड़तोड़ बिकी इस ब्रांड की कारें... 59 महीने में बेच दी 10 लाख गाड़ियां

AT SVG latest 1

9 August 2024

BY: Aaj Tak Auto

kia seltos 2024 asset carousel 4

साउथ कोरियन कार ब्रांड किआ ने साल 2019 के मध्य में भारतीय बाजार में कदम रखा था. उस वक्त कंपनी ने अपनी पहली कार के तौर पर Kia Seltos को लॉन्च किया था.

kia seltos 2024 asset carousel 3

आज किआ इंडिया ने घोषणा की है कि जब से भारत में कंपनी ने ऑपरेशन शुरू किया है. यानी पिछले 59 महीनों में किआ ने भारत में 10 लाख से ज्यादा कारों की बिक्री कर ली है.

kia seltos 2024 asset list torque vectoring all wheel drive L

Kia India का दावा है कि, अगस्त 2019 से जून 2024 तक कंपनी की कुल बिक्री 1,00,30,08 यूनिट्स से ज्याद रही है. 

Kia Carens Rear amp

यदि जुलाई 2024 के आंकड़े (20,507 यूनिट) जोड़ें तो किआ इंडिया की कुल घरेलू बिक्री 10,23,515 यूनिट होगी.

Seltos

किआ का कहना है, इंडियन मार्केट की कुल बिक्री में Seltos की हिस्सेदारी तकरीबन 48% रही है. वहीं Sonet और Carens ने क्रमश: 34% और 16% का योगदान दिया है.

kia seltos 2024 asset carousel 10

सालाना बिक्री पर गौर करें तो साल 2019 में कंपनी ने 45,226 यूनिट्स वाहन बेचे थें. वहीं साल 2020 में 140,505 यूनिट्स, साल 2021 में 181,583 यूनिट्स और साल 2022 में 254,556 यूनिट कारें बेची गई.

gr

पिछले साल यानी 2023 में कंपनी ने कुल 255,000 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी. साल 2024 में पिछले 7 महीनों में कंपनी ने 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली है.

boby

बढ़ते बाजार को देखते हुए किआ देश भर में अपने नेटवर्क विस्तार पर फोकस कर रहा है. अब तक देश के 256 शहरों में कुल 588 ट्चप्वाइंट्स के साथ किआ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है.