Kia ने इंडियन मार्केट में मशहूर एमपीवी Kia Carens के नए लग्ज़री (O) वेरिएंट को लॉन्च किया है.
आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजे इस वेरिएंट की कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
नया वेरिएंट पेट्रोल और डीज़ल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है. ये लग्ज़री प्लस और लग्ज़री ट्रिम के बीच पोजिशन करेगा.
हालांकि, इसमें कुछ फीचर्स जो कि लग्ज़री प्लस ट्रिम में मिलते हैं उन्हें शामिल नहीं किया गया है.
Kia Carens Luxury (O) ट्रिम केवल 7-सीट कन्फ़िगरेशन के साथ आती है. इसके सेकेंड रो यानी कि दूसरी पंक्ति में बेंच सीट दिए गए हैं.
इसमें कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, एम्बीएंट लाइटिंग शामिल हैं. ये लाइटिंग ड्राइविंग मोड्स के अनुसार केबिन में कलर बदलती है.
हालांकि कुछ फीचर्स इसमें नहीं मिलते हैं, जैसे कि 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्ट्म, पैडल शिफ्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट. पूरी डिटेल्स नीचे क्लिक करके पढ़िए.