जोरदार होगी जुलाई! इस महीने लॉन्च होंगी ये धांसू कारें, देखें लिस्ट

1 July 2025

BY: Aaj TaK Auto

नई कारों के लॉन्च के साथ जुलाई में कार बाजार भी गुलजार होने जा रहा है. इस महीने इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर कई नए मॉडलों को पेश किया जाएगा.

जुलाई में लॉन्च होंगी कारें

आने वाली कारों की फेहरिस्त में जहां नए मॉडल शामिल हैं, वहीं कुछ मौजूदा कारों के फेसलिफ्ट मॉडलों को भी बाजार में उतारा जाएगा. 

क्या होगा नया?

यदि आप भी नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा ठहर जाएं. क्योंकि इस महीने से आपको कुछ नए ऑप्शन भी मिलेंगे. आइये देखें आने वाली कारों की लिस्ट-

ठहर जाएं, मिेलेंगे नए ऑप्शन

किआ इंडिया अपनी हालिया लॉन्च कारेंस क्लैविस का इलेक्ट्रिक वर्जन आगामी 15 जुलाई को लॉन्च करेगी. इसमें क्रेटा इलेक्ट्रिक वाला बैटरी पैक दिया जा सकता है.

Kia Carens Clavis EV

एमजी मोटर इस महीने अपनी लग्ज़री इलेक्ट्रिक एमपीवी कार M9 को लॉन्च करेगी. इस प्रीमियम कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया गया था.

MG M9

महिंद्रा की सबसे किफायती एसयूवी  XUV 3XO को नए अपडेट के साथ बाजार में उतारने की तैयारी है. कंपनी ने पहले ही इसका एक टीजर जारी किया है.

Mahindra XUV 3XO

जर्मन कार कंपनी बीएमडब्ल्यू अपनी मशहूर कार BMW 2 Series के ग्रैं कूपे वर्जन को नए अपडेट के साथ लॉन्च करेगी. इसके लेटेस्ट मॉडल को पिछले साल ग्लोबल मार्केट में उतारा गया था.

BMW 2 Series