1 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ भारतीय बाजार में अपनी पहली मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी में है.
किआ इंडिया आगामी 15 जुलाई को अपनी हालिया लॉन्च एमपीवी Carens Clavis के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करने जा रही है.
बता दें कि, भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली ये दूसरी एमपीवी इलेक्ट्रिक कार होगी. इससे पहले चीनी कंपनी बीवाईडी ने 'BYD eMax 7' को पेश किया था.
Carens Clavis EV को भारतीय बाजार में सीधे तौर पर बीवाईडी की इस कार से ही टक्कर मिलेगी. जिसकी शुरुआती कीमत 26.90 लाख रुपये है.
कैरेंस क्लैविस ईवी में हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के समान ही पावरट्रेन दिए जाने की उम्मीद है. यानी इसमें 42kWh और 51.4kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकता है.
लेकिन चूंकि कैरेंस साइज में हुंडई क्रेटा के मुकाबले थोड़ी बड़ी है तो इसकी रेंज में बदलाव देखने को मिल सकता है. क्रेटा इलेक्ट्रिक क्रमश: 390 किमी और 473 किमी की रेंज देती है.
हाल ही में Carens Clavis EV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था. जिसमें पेट्रोल-डीजल वेरिएंट की तुलना में थोड़ा अलग सस्पेंशन देखने को मिला था.
लुक और डिज़ाइन के मामले में ये काफी हद तक ICE वर्जन जैसी ही होगी. इसमें भी आइस-क्यूब पैटर्न वाले हेडलाइट और स्लिम एलईडी लाइट बार दिया जाएगा.
हालांकि किआ इंडिया इन दोनों कारों में अंतर करने के लिए इनमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव जरूर करेगी. जो इसके एक्सटीरियर में मिल सकते हैं.
कैरेंस क्लैविस इलेक्ट्र्रिक के केबिन में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले वाले डुअल-स्क्रीन सेटअप मिल सकता है.
इसके अलावा वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम, 4-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट इत्यादि मिलने की उम्मीद है.
सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ADAS की सुविधा दी जा सकती है.