9 May 2025
BY: Aaj Tak Auto
कंपनी ने इस नई कार को 'Kia Carens Clavis' नाम दिया है. आकर्षक लुक, एडवांस फीचर्स और कमाल के सेफ्टी तकनीक से लैस ये कार और मौजूदा कारेंस के मुकाबले और भी ज्यादा प्रीमियम है.
अभी इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी ने इसकी बुकिंग आज से शुरू कर दी है. जिसे 25,000 रुपये में बुक किया जा सकता है.
किआ इंडिया के एमडी और सीईओ ग्वांगू ली ने कहा कि, "क्लैविस, नाम लैटिन फ्रेज क्लैविस ऑरिया (Clavis Aurea) से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है "गोल्डन की", यानी कि सोने की चाबी."
इस कार को अपमार्केट MPV के रूप में पेश करने के लिए इसमें 'डिजिटल टाइगर फेस' का नया वर्जन दिया गया है. जो कंपनी के फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार मॉडल EV9 की तरह दिखता है.
आगे और पीछे के बम्पर का डिज़ाइन अधिक शार्प नज़र आता है. वहीं पिछले हिस्से में भी पहले जैसी कनेक्टेड एलईडी लाइट बार दी गई है.
Carens Clavis को कंपनी कई अलग-अलग इंजन ऑप्शन के अलावा ऑटोमेटिक और कंपनी की मशहूर iMT ट्रांसमिशन के साथ पेश कर रही है.
कार के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते के लिए इसमें नए-डिज़ाइन वाले डुअल-टोन 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं.
ये कार 8 रंग में आ रही है. जिसमें आइवरी सिल्वर ग्लॉस, प्यूटर ऑलिव, इंपीरियल ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, स्पार्कलिंग सिल्वर, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और क्लियर व्हाइट कलर शामिल हैं.
इस कार को भी कंपनी 6-सीट और 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश कर रही है. लेकिन इसके केबिन को ज्यादा प्रीमियम बनाने की कोशिश की गई है.
इसके सीट अपहोल्स्ट्री और डोर ट्रिम में कुछ अपडेट्स देखने को मिलते हैं. केबिन में लाइट कलर का इस्तेमाल किया गया है जो इंटीरियर को रूमी और एयरी बनाता है.
कारेंस क्लैविस को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एमपीवी डिज़ाइन में एक एसयूवी जैसा परफॉर्म करती है. इसमें एक बड़ी फैमिली के सफर करने के लिए पर्याप्त स्पेस दिया गया है.
क्लैविस में 22.62-इंच का डुअल-स्क्रीन सेट-अप मिलता है, जो 10.25-इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है.
कैरेंस क्लैविस में नए डिज़ाइन के AC वेंट और फ़्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. ऐसा ही स्टीयरिंग व्हील आपको Syros में भी देखने को मिलता है.
कुछ रिमोट फंक्शन के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और एक पैनोरमिक सनरूफ इस कार को और भी बेहतर बनाते हैं.
कंपनी इस फैमिली कार में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग दे रही है. इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा, लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम इसकी सेफ्टी को बेहतर बनाते हैं.
इस कार के ADAS सूट में अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट कोलिशन असिस्ट, लेन कीप असिस्ट जैसे कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है.
ये कार 1.5 लीटर के नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आ रही है. ग्राहकों को ऑटोमेटिक और iMT सहित कई ट्रांसमिशन विकल्प चुनने का मौका मिलेगा.