लोगों को भा गई ये 7-सीटर फैमिली कार! बिक गईं 2 लाख यूनिट, कीमत है इतनी

11 March 2025

BY: Aaj Tak Auto

बड़ी फैमिली के लिए ज्यादा स्पेस और सिटिंग कैपेसिटी वाली कारों की डिमांड रहती है. इस मामले में एमपीवी सेग्मेंट की कारों को सबसे ज्यादा मुफीद माना जाता है. 

ऐसी ही एक एमपीवी कार ने अपने नाम एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. Kia India ने ऐलान किया है कि, कंपनी की कारेंस एमपीवी के 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचे जा चुके हैं.

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि, लॉन्च किए जाने के 36 महीनों के भीतर Kia Carens ने यह आंकड़ा पार किया है. जो इसे सेग्मेंट की फास्टेस्ट सेलिंग कार बनाता है.

स्पेस, सिटिंग और प्रीमियम फीचर्स से लैस ये कार विदेशों में भी खूब पसंद की जा रही है. इसके 24,064 यूनिट्स को 70 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट भी किया गया है.

कंपनी का कहना है कि, Carens के पेट्रोल वेरिएंट को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. तकरीबन 58% लोगों ने पेट्रोल इंजन का चुनाव किया है. 

वहीं 42% लोगों ने डीजल वर्जन खरीदा है. इसके अलावा 32% खरीदारों ने ऑटोमेटिक और iMT ट्रांसमिशन का विकल्प चुना है.

Carens की सफलता में फीचर्स की भी अहम भूमिका है. 28% ग्राहकों ने सनरूफ से लैस वेरिएंट को प्राथमिकता दी है.

इसके अलावा कुल बिक्री में 24% हिस्सेदारी टॉप ट्रिम्स की है, जो वेंटिलेटेड सीट्स, मल्टी-ड्राइव मोड्स और किआ कनेक्ट जैसी प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है.

कुल बिक्री का 95% हिस्सा 7-सीटर वेरिएंट से आया है. बता दें कि, किआ कैरेंस 6-सीटर और 7-सीटर दोनों सीट कॉन्फिगरेशन में आती है. 6-सीटर वेरिएंट में सेकंड रो में कैप्टन सीटें मिलती हैं.

Kia Carens की कीमत बेस मॉडल के लिए 10.60 लाख लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 19.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 13 से 14 किमी/लीटर और डीजल वेरिएंट तकरीबन 16 किमी/लीटर का माइलेज देता है.

इसमें 10.25-इंच का डुअल स्क्रीन (एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए) दिया गया है.

इसके अलावा 10.1-इंच रियर-सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, 64-रंग एम्बिएंट लाइटिंग सेटअप, सिंगल-पैन सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

सेकंड-रो में टंबल फॉरवर्ड सीट के चलते इसके पिछले हिस्से में एंट्री और एग्जिट काफी सुविधाजनक है. इसमें 216 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है.

इसमें 6 एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और डुअल-कैमरा डैशकैम शामिल हैं.

ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 3-स्टार रेटिंग मिली है. बाजार में इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा और टोयोटा रूमियन जैसी कारों से है.