होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर कम्यूटर बाइक SP125 को नए अपडेटेड इंजन के साथ लॉन्च किया है.
नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स के तहत OBD2-कम्पलायंट इंजन दिया गया है. इस बाइक को कंपनी ने ड्रम और डिस्क दोनों ब्रेक वेरिएंट में पेश किया है.
इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 85,131 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 89,131 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है.
बाजार में ये बाइक मुख्य रूप से Hero Splendor को टक्कर देगी. नई Honda SP125 को कंपनी ने कुल पांच रंगों में पेश किया है.
Honda SP125 में कंपनी ने 125cc की क्षमता का अपडेटेड BS6 फेज-टू कम्पलायंट इंजन दिया है जो कि स्मार्ट पावर (eSP) तकनीक से लैस है.
इस इंजन को प्रोग्राम फ्यूल इंजेक्शन (PGM-FI) सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है जो कि 7 ऑनबोर्ड सेंसर्स के साथ आता है.
सिस्टम इंजन को औसत मात्रा में फ्यूल और एयर का मिक्सचर देता है, जो कि बाइक के माइलेज को भी बेहतर बनाने में मदद करता है. बाकी डिटेल्स नीचे जानें.