18 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
मोटोवॉल्ट ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्पोर्ट बाइक Keeway RR 300 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है.
Photo: Keeway India
आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन से लैस इस मिड-वेट बाइक की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
Photo: Keeway India
दरअसल, ये K300 R का ही नया रिब्रांडेड वर्जन है, जिसे इससे पहले भारतीय बाजार में बेचा जाता था. बाजार में इसका मुकाबला टीवीएस अपाचे जैसी बाइक्स से है.
Photo: TVS Motors
कंपनी इस बाइक के लॉन्च के साथ ही इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है. जिसे ग्राहक कंपनी के डीलरशिप और वेबसाइट से 3,000 रुपये में बुक कर सकते हैं.
Photo: Keeway India
Keeway RR 300 के लुक की बात करें तो, इसे एग्रेसिव और स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है. इसमें बूमरैंग शेप के LED डीआरएल दिए गए हैं.
Photo: Keeway India
ये DRL ट्विन-हेडलैंप सेटअप के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं. इसमें सब फेयरिंग के लिए एक लेयर्ड डिज़ाइन और एक पतले, रेक्ड टेल सेक्शन भी दिया गया है.
Photo: Keeway India
इसके स्पोर्टी लुक के साथ, ब्रांड ने टैंक के नीचे 'राइड रेबेल' डेकल दिया है. यह तीन रंगों में उपलब्ध है, जिनमें ब्लैक, व्हाइट और रेड शामिल है.
Photo: Keeway India
कीवे आरआर 300 में 292 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 27 एचपी की पावर और 25 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: Keeway India
यह इंजन स्लिपर क्लच वाले 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. कंपनी का दावा है कि बाइक की टॉप-स्पीड 139 किमी/घंटा है.
Photo: Keeway India
ट्रेलिस फ्रेम पर बेस्ड इस बाइक के फ्रंट में अप-साइड डाउन (USD) फॉर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.
Photo: Keeway India
ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS की सुविधा मिलती है. बाइक में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.
Photo: Keeway India