9 April 2025
BY: Ashwin Satyadev
कावासाकी हैवी इंडस्ट्रीज ने शायद अब तक देखी गई सबसे अजीबोगरीब कॉन्सेप्ट व्हीकल से पर्दा उठाया है. संभवत: आपने अब तक ऐसा कॉन्सेप्ट मॉडल नहीं देखा होगा.
जापानी कंपनी कावासाकी ने अपने इस नए कॉन्सेप्ट को 'Corleo' नाम दिया है. जिसका डिज़ाइन किसी घोड़े या भेडिए की तरह चार पैरों वाले जानवर जैसा है.
ये टू-सीटर और चार पैरों वाला एक रोबोट कॉन्सेप्ट है जिसे कंपनी ने जापान के ब्यूरो इंटरनेशनल डेस एक्सपोज़िशन द्वारा आयोजित OSAKA एक्सपो में शोकेस किया है.
कंपनी का कहना है कि ये एक हाइड्रोजन पावर्ड रोबोट है, जिसे घोड़े का डिज़ाइन दिया गया है. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
Corleo को कंपनी ने इस तरह से डिज़ाइन किया है कि ये हर तरह के रोड और टेर्रन कंडिशन में आसानी से दौड़ सकता है. हालांकि अभी ये कॉन्सेप्ट लेवल पर है.
कुछ हद तक इसका डिज़ाइन कावासाकी के मोटरसाइकिल से भी प्रेरित है. इसमें मेटल और कार्बन मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है.
इसके सामने की तरफ़ स्ट्रीट बाइक की तरह एक छोटी सी फ़ेयरिंग दी गई है. जो सिर जैसा दिखता है. पीछे एक सैडल है, जो बॉबर्स पर देखी जाने वाली फ़्लोटिंग सीट डिज़ाइन की तरह दिखता है.
इस रोबोट में हाइड्रोजन से चलने वाला 1500 सीसी का इंजन लगा है. कंपनी का कहना है कि इसे राइडर अपने शरीर के हरकतों से कंट्रोल कर सकता है.
राइड के दौरान गुरुत्वाकर्षण में बदलाव रोबोट को अपने कदमों को एडजस्ट करने में मदद करता है. जबकि हेड-अप डिस्प्ले हाइड्रोजन लेवल, नेविगेशन और स्पीड की जानकारी देता है.
रोबोट के पैरों में रबर के पैड लगे हुए हैं जो किसी भी तरह के सतह पर बेहतरीन ग्रिपिंग प्रदान करते हैं. कावासाकी का कहना है कि यह किसी भी तरह के बैरियर्स को कूद कर पार कर सकता है.
हालांकि कंपनी ने इस अजीबो-गरीब कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल के पावर, फीचर्स या स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है.
यदि सबकुछ ठीक रहा तो इस कॉन्सेप्ट को आज से तकरीबन 25 साल बाद यानी 2050 तक बाजार में उतारने की योजना है.