OMG! 1.31 लाख रुपये सस्ती हुई ये धांसू बाइक, अब कीमत रह गई इतनी

13 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

इंडिया कावासाकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (IKM) ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर बाइक KLX230 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है.

Kawasaki KLX230

Photo: Kawasaki-india.com

तकरीबन 8 महीने पहले इस बाइक को पहली बार इंडियन मार्केट में पेश किया गया था. लेकिन अब कंपनी ने इस मोटरसाइकिल का स्थानीय उत्पादन शुरू कर दिया है.

ल्रोकल प्रोडक्शन शुरू

Photo: Kawasaki-india.com

भारत में ही प्रोडक्शन होने के नाते इस बाइक की कीमत में लगभग 1.33 लाख रुपये की भारी गिरावट आई है. अब इसे 1.99 लाख रुपये की कीमत में पेश किया गया है.

कीमत में 1.33 लाख की गिरावट

Photo: Kawasaki-india.com

बता दें कि, इससे पहले इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 3.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी. बाजार में इसका मुकाबला हीरो एक्सपल्स 210 से है.

हीरो एक्सपल्स से मुकाबला

Photo: Kawasaki-india.com

स्लिम बॉडी स्टाइल वाली  यह मोटरसाइकिल अब दो कलर ऑप्शन में आती है. जिसमें लाइम ग्रीन और बैटल ग्रे कलर शामिल हैं. 

दो कलर ऑप्शन

Photo: Kawasaki-india.com

KLX230 टफ टेरेन में आसान ड्राइविंग और ऑफरोडिंग कैपेबिलिटी के लिए जानी जाती है. इसका डिज़ाइन भी KLX फैमिली की अन्य बाइक्स जैसा ही है.

कैसा है डिज़ाइन?

Photo: Kawasaki-india.com

इसमें प्लास्टिक काउल से घिरा हुआ हेक्सागोनल हेडलैंप, 7.6 लीटर की क्षमता वाला स्लिम फ्यूल-टैंक और एक स्लिम सिंगल पीस सीट दी गई है.

सिंगल पीस सीट

Photo: Kawasaki-india.com

हाई-टेंसिल स्टील फ्रेम पर बेस्ड इस बाइक के फ्रंट में 37 मिमी का टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक नए प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो शॉक सस्पेंशन दिया गया है.

हाई-टेंसिल स्टील फ्रेम

Photo: Kawasaki-india.com

ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए आगे के सिरे पर ट्विन-पिस्टन कैलिपर्स के साथ 265 मिमी सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है. जबकि पीछे की तरफ 220 मिमी डिस्क ब्रेक मिलता है.

ब्रेकिंग ड्यूटी

Photo: Kawasaki-india.com

कावासाकी ने इस बाइक में 233 सीसी का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है. जो 18.1 एचपी की पावर और 18.3 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

इंजन और पावर

Photo: Kawasaki-india.com

इस पावरफुल इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 139 किग्रा वजनी ये बाइक लाइटवेट होने के नाते खराब रास्तों पर भी आसानी से दौड़ने में सक्षम है.

139 किग्रा वजन

Photo: Kawasaki-india.com