12 June 2024
BY: AaJ Tak Auto
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन (kartik Aaryan) इस समय अपनी आने वाली नइ फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion) के प्रमोशन में व्यस्त हैं.
Credit: Kartikaaryan/Insta
कबीर खान के निर्देशन में बनी ये फिल्म आगामी 14 जून को सिनेमाघरों में रीलीज होने जा रही है. हाल ही में कार्तिक आर्यन ने हमारी सहयोगी वेबसाइट लल्लनटॉप से ख़ास बातचीत की थी.
Credit: Kartikaaryan/Insta
इस इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन ने अपनी निजी जिंदगी, फिल्म इंडस्ट्री और अपनी ख़ास स्पोर्ट कार Mclaren से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों को शेयर किया.
Credit: Kartikaaryan/Insta
कार्तिक ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि, वो लंबे समय से अपनी McLaren GT स्पोर्ट कार को ड्राइव नहीं कर सके हैं और इसकी वजह चूहे थें.
Credit: Kartikaaryan/Insta
एक्टर ने बताया कि, उनकी McLaren GT कार लंबे वक्त से गैराज में खड़ी थी और इसी के चलते चूहों ने कार में घर कर लिया.
सांकेतिक तस्वीर
कार्तिक का कहना है कि, चूहों ने कार के इंटर्नल पार्ट को काफी डैमेज कर दिया था, जिसे ठीक कराने में उन्होनें ने लाखों रुपये खर्च किए.
सांकेतिक तस्वीर
बता दें कि, साल 2022 में कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया-2 की सफलता के बाद टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार ने उन्हें McLaren GT स्पोर्ट कार गिफ्ट की थी.
Credit: infinitycars
दो सीटों वाली McLaren GT स्पोर्ट कार की शुरुआती कीमत तकरीबन 4.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. ये कार अपने पावर और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है.
Credit: infinitycars
इस कार में कंपनी ने 4.0 लीटर की क्षमता का पावरफुल इंजन इस्तेमाल किया है. ये इंजन 611Bhp की दमदार पावर और 630Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
ये कार महज 3.2 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 326 किमी/घंटा है. इसमें 7-स्पीड SSG गियरबॉक्स दिया गया है.
कार्तिक आर्यन ने इस साल मार्च में एक नई रैंज रोवर लांग व्हील बेस वर्जन खरीदा था. जिसकी शुरुआती कीमत उस वक्त तकरीबन 4.7 करोड़ रुपये थी.