पहले Range Rover और अब कैलाश खेर ने खरीदी ये सिंगल सीटर बाइक, कीमत है इतनी

28 March 2024

By: Aaj Tak Auto

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर कैलाश खेर ने इस साल की शुरुआत में नई रेंज रोवर एसयूवी खरीदी थी अब उन्होनें अपने गैराज में नई मोटरसाइकिल को शामिल किया है.

Credit: Insta/Jawa

कैलाश खेर ने जावा की नई बाइक पेराक (Jawa Perak) खरीदी है, जो कि इस समय देश की सबसे किफायती और स्टायलिश बॉबर स्टाइल वाली बाइक है. 

Credit: Insta/Jawa

इंडियन मार्केट में नई Jawa Perak की शुरुआती कीमत तकरीबन 2.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस बाइक की डिलीवरी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है.

Credit: Insta/Jawa

कैलाश खेर बाइक की डिलीवरी के वक्त इसकी पूजा भी करते हैं और साथ ही एक छोटी सी राइड भी लेते हैं. आगे की स्लाइड में देखें वीडियो-  

Credit: Insta/Jawa

Jawa Perak की बात करें तो बॉबर स्टाइल में आने वाली इस बाइक में सिंगल सीट मिलती है, जिसमें ऑफ्टर मार्केट सेकंड सीट भी जोड़ा जा सकता है. 

Credit: Insta/Jawa

इस बाइक में कंपनी ने 334 सीसी की क्षमता का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है जो 30Bhp की पावर और 32Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

बता दें कि, जावा पेराक केवल सिंगल मैट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें ब्राउन लेदर सीट मिलता है. बाजार में ये बाइक मुख्य रूप से रॉयल एनफील्ड को टक्कर देती है.