Thar RoxxITG 1742291263771

जॉन अब्राहम के लिए महिंद्रा ने बनाई स्पेशल 'Thar Roxx', जानें क्या है ख़ास

AT SVG latest 1

18 March 2025

BY: Aaj Tak Auto

vlcsnap 2025 03 18 15h09m15s167ITG 1742291300787

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉन अब्राहम का कार और बाइक्स के प्रति प्रेम जग जाहिर है. उनके गैराज में एक से बढ़कर एक लग्ज़री कारें और बाइक्स शामिल हैं.

vlcsnap 2025 03 18 15h09m30s59ITG 1742291326821

हाल ही में जॉन अब्राहम ने अपने कलेक्शन में एक और स्पेशल कस्टमाइज्ड महिंद्रा थार रॉक्स (Thar Roxx) को भी शामिल किया है. 

vlcsnap 2025 03 18 15h09m42s177ITG 1742291358704

इस एसयूवी को महिंद्रा ने ख़ास तौर पर एक्टर के लिए कस्टमाइज किया है. जिसमें जॉन अब्राहम के पसंद के अनुसार कुछ ख़ास ग्राफिक्स और अन्य एलिमेंट्स को जोड़ा गया है. 

इसका एक वीडियो महिंद्रा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से थार रॉक्स को जॉन के लिए कस्टमाइज किया गया है.

ssstwittercom_1742289087515ITG-1742291384457

ssstwittercom_1742289087515ITG-1742291384457

इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई जगहों पर 'JA' की बैजिंग दी गई है. जो एक्टर के नाम जॉन अब्राहम को दर्शाता है. ये बैजिंग कार की सीट के हेडरेस्ट पर दी गई है.

Credit: Powerdrift

इसके अलावा कंपनी ने एक ख़ास सीरीज नंबर प्लेट भी दी है, जिस पर ये लिखा है कि इस थार रॉक्स को ख़ास तौर पर जॉन अब्राहम के लिए तैयार किया गया है.

Credit: Powerdrift

इन छोटे-मोटे कस्टमाइजेशन के अलावा तकनीकी रूप से इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. 4WD सिस्टम से लैस थार रॉक्स के केबिन को मोका ब्राउन थीम से सजाया गया है.

Credit: Powerdrift

इसमें डुअल 10.25-इंच स्क्रीन (टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), ऑटोमैटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग स्टैण्डर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर दिया गया है. 

Thar Roxx दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन (2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2-लीटर डीजल) में आती है. इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये से लेकर 23.09 लाख रुपये के बीच है.