गर्मी से परेशान! ACTIVA पर लगाया शॉवर और बीच सड़क नहाने लगा युवक- VIDEO

20 June 2024

BY: AaJ Tak Auto

देश भर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. देश के कई हिस्सों में तापमान 48 से 50 डिग्री तक पहुंच चुका है और सरकार ने भी हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. 

गर्मी से बचने के लिए लोग कई तरह के जुगाड़ करने में लगे हैं. जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती हैं.

ताजा मामला जोधपुर का है. जहां भीषण गर्मी से परेशान एक युवक स्कूटर पर शॉवर लगाकर बीच सड़क पर ही नहाने लगा. सड़क पर नहाते हुए युवक का ये वीडियो वायरल हो रहा है.

Credit: FunWithSingh/IG

दरअसल, ये वीडियो यूट्यूब पर फन विद सिंह नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है. लोग इस वीडियो पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Credit: FunWithSingh/IG

वीडियो में देख सकते हैं कि, होंडा एक्टिवा स्कूटर पर शॉवर लगाया गया है. जिसे पानी के कनस्टर से मोटर के माध्यम से कनेक्ट किया गया है.

Credit: FunWithSingh/IG

इतना ही नहीं युवक स्कूटर को चलाते हुए भी शॉवर के नीचे बैठकर नहा रहा है. आने-जाने वाले राहगीर इस युवक का वीडियो बना रहे हैं. 

Credit: FunWithSingh/IG

हालांकि, बीच सड़क बिना हेलमेट के इस तरह से वाहन चलाना खतरनाक भी हो सकता है. बहरहाल, अब तक इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 24 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

Credit: FunWithSingh/IG