रेट्रो लुक... रफ स्टाइल! लॉन्च हुई धांसू JEEP, केवल 30 लोग खरीद सकेंगे इसे

6 May 2025

BY: Aaj Tak Auto

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जीप ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी 'Wrangler' के नए स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है. 

Wrangler का स्पेशल एडिशन

कंपनी ने अपने इस नए स्पेशल एडिशन को Wrangler Willys ‘41 नाम दिया है. जो अपने दौर में मशहूर विलीज़ जीप की याद में पेश किया गया है.

Wrangler Willys ‘41

इस नए स्पेशल एडिशन को कंपनी ने यूनिक कलर ऑप्शन दिया है, जो विलीज़ जीप के दशकों पुराने मिलिट्री से कनेक्शन को भी जाहिर करता है.

मिलिट्री से ख़ास कनेक्शन

'Wrangler' के इस नए विली एडिशन की शुरुआती कीमत 73.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. भारत में इसके केवल 30 यूनिट ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

इतनी है कीमत

रैंगलर के टॉप-स्पेक रूबिकॉन वैरिएंट पर बेस्ड रैंगलर विलीज़ ’41 स्पेशल एडिशन को '41 ग्रीन' पेंट शेड में पेश किया गया है. जो इसे ख़ास बनाता है.

टॉप-स्पेक्टस रूबिकॉन पर बेस्ड

ये कलर विलीज़ जीप के मिलिट्री ग्रीन पेंट-स्कीम की याद दिलाता है. हुड पर एक ‘1941’ डिकल भी है जो उस साल को दर्शाता है जब विलीज़ एमबी - मिलिट्री-स्पेक जीप का उत्पादन शुरू हुआ था. 

एक्सटीरियर पर ग्रॉफिक्स

स्पेशल एडिशन रैंगलर में पावर्ड साइड स्टेप, नए इंटीरियर ग्रैब हैंडल, ऑल-वेदर फ्लोर मैट और फ्रंट और रियर डैशकैम भी लगे हैं, जो ऑफ-रोडिंग के लिए उपयोगी साबित होंगे.

इन एक्सेसरीज़ से लैस है SUV

इसके अलावा ग्राहक सनराइडर रूफटॉप और रूफ कैरियर के साथ साइड लैडर का विकल्प भी चुन सकते हैं. लेकिन इसके लिए 4.56 लाख रुपये ज्यादा खर्च करना होगा.

रूफटॉप और रूफ कैरियर

इसमें मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 270 बीएचपी की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

2.0 लीटर पेट्रोल इंजन

इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और फुल-टाइम फोर व्हील ड्राइव (4x4) सिस्टम से जोड़ा गया है.

4X4 सिस्टम से लैस