मार्च में इस कंपनी ने लगा दी ऑफरों की झड़ी! SUV पर 3 लाख का डिस्काउंट

7 March 2025

BY: Aaj Tak Auto

मार्च के शुरुआत के साथ ही अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जीप ने भारतीय ग्राहकों के लिए शानदार ऑफरों की पेशकश की है. 

जीप इंडिया अपने कई मॉडलों पर इस महीने भारी डिस्काउंट और आकर्षक बेनिफिट्स दे रही है. तो आइये देखें जीप की एसयूवी खरीदने पर कितनी बचत कर सकते हैं.

कंपनी अपने सबसे सस्ती एसयूवी Compass पर पूरे 2.70 लाख रुपये तक के बिनिफिट्स ऑफर कर रही है. इसमें 2.0 लीटर मल्टीजेट, 4 सिलिंडर डीजल इंजन मिलता है.

कीमत: 18.99 लाख

Jeep Compass

2.0 लीटर डीजल इंजन और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियर के साथ आने वाली इस एसयूवी पर कंपनी 2.30 लाख रुपये तक का बेनिफिट ऑफर कर रही है.

कीमत: 24.99 लाख

Jeep Meridian

कंपनी सबसे बड़ा डिस्काउंट अपने फ्लैगशिप मॉडल ग्रैंड चेरोकी पर दे रही है. इस एसयूवी की खरीद पर ग्राहक 3 लाख रुपये तक के छूट का लाभ उठा सकते हैं.

कीमत: 67.50 लाख

Jeep Grand Cherokee

कंपनी इन दोनों एसयूवी पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है. जिसमें जीप कम्पास पर 1.10 लाख तक और मेरिडियन (MY24) पर 1.30 लाख तक की छूट शामिल है.

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

यह महीना डॉक्टरों, लीजिंग कंपनियों और भागीदारों के लिए खास है. Compass पर  15,000 रुपये और Meridian पर 30,000 रुपये तक का विशेष लाभ भी दिया जा रहा है.

स्पेशल डिस्काउंट

नोट: यह ऑफर केवल इसी महीने के लिए वैलिड है. कंपनी का कहना है कि डिस्काउंट बताए गए मॉडलों के चुनिंदा वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं.