स्पोर्टी लुक... धांसू डिजाइन! नए अवतार में तहलका मचाने आई ये SUV

16 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जीप ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी कारों Jeep Compass और Meridian का नया लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च किया है.

नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च

Photo: Jeep India

कंपनी ने इस नए लिमिटेड एडिशन को ट्रेल (Trail Edition) एडिशन नाम दिया है. इस स्पेशल एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जो इसे रेगुलर मॉडल से बेहतर बनाते हैं.

Jeep Trail Edition

Photo: Jeep India

दोनों ही मॉडलों का स्पेशल एडिशन मिड-स्पेक्स वेरिएंट पर बेस्ड है. जैसे कम्पास लॉन्गीट्यूड (O) और मेरिडियन लिमिटेड (O) पर आधारित है.

मिड-स्पेक्स वेरिएंट पर बेस्ड

Photo: Jeep India

Compass Trail एडिशन के बॉडी पर डार्क कलर के ट्रीटमेंट के ज़रिए एक विज़ुअल अपडेट दिया गया है. 

Jeep Compass Trail

Photo: Jeep India

एसयूवी के ग्रिल रिंग, ORVM, रूफ रेल्स, रियर फ़ेशिया एक्सेंट और यहाँ तक कि जीप और कंपास के लोगो को भी न्यूट्रल ग्रे कलर में फ़िनिश किया गया है. 

Compass Trail में क्या मिलेगा

Video: Jeep India

हुड और साइड्स पर ट्रेल एडिशन ग्राफ़िक्स दिए गए हैं और लोअर फ्रंट पार्ट पर रेड कर एक्सेंट देखने को मिलता है. इसमें ग्रेनाइट मेटैलिक डुअल-टोन 18-इंच व्हील्स दिए गए हैं.

18-इंच के व्हील्स

Photo: Jeep India

कंपनी ने इसके केबिन में ब्लैक अपहोल्स्ट्री में रेड कंट्रास्ट सिलाई और मिड-बोल्स्टर हाइलाइट्स दिए हैं. जो इसे और स्पोर्टी फील देते हैं.

कैसा है केबिन

Photo: Jeep India

वहीं मेरिडियन ट्रेल एडिशन ज़्यादा प्रीमियम दिखता है. इसे ग्लॉस-ब्लैक रूफ, क्लैडिंग, रूफ रेल्स, फॉग लैंप बेज़ेल्स और पियानो ब्लैक डिटेल्स के साथ सजाया गया है.

Meridian Trail Edition

Photo: Jeep India

मेरिडियन के केबिन में भी रेड कलर हाइलाइट्स दिए गए हैं. इसके अलावा ट्रेल-स्पेसिफिक ग्रॉफिक्स इसे और भी बेहतर बनाते हैं. 

Meridian Trail Edition

Photo: Jeep India

मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है. दोनों एसयूवी में 2.0 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन मिलता है. जो 170 hp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

पावर और परफॉर्मेंस

Photo: Jeep India

Compass Trail मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 25.41 लाख रुपये, ऑटोमेटिक की कीमत 27.41 लाख रुपये तय की गई है. 

कंपस ट्रेल एडिशन की कीमत

Photo: Jeep India

वहीं Meridian Trail मैनुअल वेरिएंट की कीमत 31.27 लाख रुपये और ऑटोमेटिक की कीमत 35.27 लाख रुपये है. इसके अलावा AT 4X4 की कीमत 37.27 लाख रुपये तय की गई है.

मेरिडियन ट्रेल एडिशन की कीमत

Photo: Jeep India