15 August 2025
BY: Ashwin Satyadev
भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से लगातार 12वीं बार ध्वजारोहण किया.
Photo: PTI
इस मौके पर पीएम मोदी अपनी ब्लैक कलर की रेंज-रोवर एसयूवी से लालकिला पहुंचे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री की ऑफिशियल स्टेट कार कौन सी है?
Photo: PTI
किसी भी देश के प्रधानमंत्री की ऑफिशियल स्टेट कार बहुत ही मायने रखती है. ये न केवल राष्ट्र के वैभवता को दिखाती है बल्कि PM की सुरक्षा के लिए भी ये काफी अहम होती हैं.
Photo: PTI
1947 में देश को आजादी मिलने के बाद पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लेकर पीएम मोदी तक, भारत के प्रधानमंत्रियों के कारों का काफिला एक बड़े बदलाव से गुजरा है.
Photo: PTI
आज हम आपको पिछले 78 सालों में देश के प्रधानमंत्रियों की अलग-अलग कारों के बारे में बताएंगे. आगे की स्लाइड में देखें लिस्ट-
Photo: PTI
भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू कारों के शौकीन थे. शुरुआत में वे कैडिलैक में सफर करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने रोल्स-रॉयस सिल्वर रेथ को अपनी ऑफिशियल कार बना ली.
Photo: Picryl.com
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि, रोल्स रॉयस की यह लग्ज़री कार उन्हें भारत के पूर्व वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन ने उपहार में दी थी.
Photo: Picryl.com
शास्त्री जी अपनी सादगी के लिए जाने जाते थें. जब वो PM बने तो उनके पास कोई कार नहीं थी. बाद उन्होंने अपने लिए फिएट कार खरीदी, जिसके लिए उन्होंने बैंक से लोन लिया.
Photo: Insta/@kiranverma2
देश की पहली महिला PM इंदिरा गांधी किसी एक कार से नहीं चलती थीं. लेकिन आमतौर पर आधिकारिक कार्यों के लिए वो हिंदुस्तान एंबेसडर का इस्तेमाल करती थीं.
Photo: ITG
भारत के छठे प्रधानमंत्री राजीव गांधी एक ट्रेंड पायलट थे और उन्हें तेज़ कारों का भी शौक था. उन्हें जब भी मौका मिलता, वो अक्सर हिंदुस्तान एम्बेसडर और रेंज रोवर वोग में सफर करते थें.
Photo: ITG
इसके अलावा वो चुनावी दौरों में मारुति सुजुकी जिप्सी में भी सफर करते हुए देखे गए हैं. हालांकि उनके गैराज में मर्सिडीज-बेंज 500 SEL और कैडिलैक की कारें भी थीं.
Photo: ITG
नब्बे के दशक में पी. वी. नरसिम्हा राव, इंद्र कुमार गुजराल और एच. डी. देवगौड़ा जैसे प्रधानमंत्री भारत में बनी हिंदुस्तान एम्बेसडर कार का इस्तेमाल करते थें.
Photo: ITG
भारत के दसवें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में इंडियन पीएम की ऑफिशियल कार पूरी तरह बदल गई. उन्होंने BMW 7-Series का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.
Photo: India Today Archives
भारत के 13वें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आधिकारिक कार भी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज ही थी. लेकिन वो अपनी मारुति 800 को ज्यादा पसंद करते थें.
Photo: India Today Archives
2014 में सत्ता में आने के बाद, भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री ने अपने दोनों कार्यकालों के अधिकांश समय बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ का इस्तेमाल किया.
Photo: ITG
दिसंबर 2021 में पीएम की ऑफिशियल कार को मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड से अपग्रेड कर दिया गया. हालांकि पीएम मोदी को कभी-कभी आर्मर्ड टोयोटा लैंड क्रूज़र और रेंज रोवर में भी देखा जाता है.
Photo: ITG