942 रुपये में अपनी बनाए JAWA की ये धांसू बाइक! Classic 350 से मुकाबला

4 September 2024

BY: AaJ Tak Auto

जावा ने अपनी नई मोटरसाइकिल Jawa 42 FJ को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. रेगुलर जावा 42 के मुकाबले ये बाइक काफी अलग है.

इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये तय की गई है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. 

रेगुलर Jawa 42 के मुकाबले ये बाइक तकरीबन 26,000 रुपये महंगी है. कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है इसे महज 942 रुपये में बुक किया जा सकता है. 

कंपनी ने इसे मॉर्डन-रेट्रो लुक दिया है. इसके साइड में एल्युमीनियम प्लेट के साथ टियर ड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक दिया गया है. 

साइड पैनल जावा 42 के ही समान है, जो ब्रांड की हिस्ट्री को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है. फेंडर भी काफी साफ-सुथरे ढंग से स्टाइल किए गए हैं.

Jawa 42 FJ में मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील्स, ब्लैक-आउट इंजन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट पाइप बाइक जैसे एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं. जो इस बाइक को थोड़ा स्पोर्टी लुक भी देते हैं. 

कंपनी ने इस बाइक को कुल पांच रंगों में पेश किया है. जिसमें ऑरोरा ग्रीन मैट, कॉस्मो ब्लू मैट, मिस्टिक कॉपर, डीप ब्लैक - रेड क्लैड और डीप ब्लैक - ब्लैक कैड शामिल हैं.

इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने बड़ा 334 सीसी की क्षमता का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है. जो 29.1hp की पावर और 29.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है. रेगुलर जावा 42 के मुकाबले ये इंजन तकरीबन 2hp ज्यादा पावर जेनरेट करता है.

फीचर्स की बात करें तो बाइक इसमें एलईडी लाइट्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और सिंगल-पॉड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. 

बाइक में स्टील चेसिस का इस्तेमाल किया गया है जिसे 41 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर जैसे सस्पेंशन से लैस किया गया है. 

कुल 184 किलोग्राम वाली ये बाइक रेगुलर जावा 42 के मुकाबले ये बाइक तकरीबन 2 किग्रा भारी है. इसमें डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को बतौर स्टैण्डर्ड मिलता है.

इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350, टीवीएस रोनिन और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मॉडलों से होगा.