Royal Enfield को टक्कर देने आई JAWA की ये धांसू बाइक, कीमत है इतनी

15 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

Jawa ने आज अपनी नई मोटरसाइकिल Jawa 350 को आाधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. आकर्षक रेट्रो लुक और डिज़ाइन से लैस ये बाइक Royal Enfield को टक्कर देगी.

JAWA 350

नई Jawa 350 की शुरुआती कीमत 2,14,950 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. जावा 350 एक नए डुअल-क्रैडल चेसिस पर बेस्ड है और इसमें बड़ी क्षमता वाला इंजन दिया गया है. 

कुल 194 किग्रा वजन वाले इस बाइक में लंबा व्हीलबेस और 178 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. इसके अलावा सीट की ऊंचाई 790 मिमी रखी गई है. 

इसमें 334 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 22 BHP की पावर और 28.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे असिस्ट और स्लिपर क्लच के माध्यम से 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. 

कंपनी का दावा है कि इंजन बेहतर लो-एंड और मिड-रेंज ग्रंट प्रदान करता है, जिससे नई जावा 350 शहर की सड़कों और खुली सड़कों पर बेहतर परफार्मेंस देती है.

नई जावा 350 में आगे और पीछे क्रमशः 18-इंच और 17-इंच के पहिये मिलते हैं जिनमें चौड़े 100/90 सेक्शन और 130/80 सेक्शन के टायर दिए गए हैं. 

ब्रेकिंग सेटअप में 280 मिमी फ्रंट और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक मिलता है जो डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है. 

Jawa 350, अब मैरून, ब्लैक और बिल्कुल नए मिस्टिक ऑरेंज कलर में उपलब्ध है, अपने पॉलिश क्रोम और गोल्डन पिनस्ट्रिप्स के साथ ये बाइक और भी सुंदर दिखती है.

बाजार में ये बाइक मुख्य रूप से रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 और हाल ही में लांच हुई बुलेट 350 को टक्कर देगी. जिनकी कीमत क्रमश: 1.93 लाख रुपये और 1.74 लाख रुपये से शुरू होती है.