85Km रेंज... और 55 हजार कीमत! लॉन्च हुआ ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर

26 June 2024

BY: Aaj Tak Auto

इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड इंडियन मार्केट में तेजी से बढ़ रही है. ज्यादातर कंपनियां इस सेग्मेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगी हैं.

अब iVOOMi Energy ने घरेलू मार्केट में अपना नया किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. इसे iVoomi S1 Lite नाम दिया गया है. 

आकर्षक लुक और दमदार मोटर से लैस इस स्कूटर की शुरुआती कीमत महज 54,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो अलग-अलग बैटरी ऑप्शन के साथ पेश किया है. जिसमें ग्राफीन और लिथियम-ऑयन शामिल हैं.

iVOOMi का दावा है कि, ग्राफीन वेरिएंट सिंगल चार्ज में 80 किमी और लिथियम-ऑयन वेरिएंट 75 किमी का का ड्राइविंग रेंज देता है. 

ग्राफीन वेरिएंट को चार्ज होने में तकरीबन 7-8 घंटे का समय लगता है. जबकि लिथियम बैटरी महज 4 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है. 

दोनों वेरिएंट्स में कंपनी ने 1.2kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है. जो 1.8 kW की पावर और 10.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

S1 Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन दिया गया है. ग्राफीन बैटरी वेरिएंट का वजन 101 किग्रा है जबकि लिथियम वेरिएंट 82 किग्रा के साथ आता है.

इस स्कूटर में सीट के नीचे 18 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज, USB चार्जिंग पोर्ट, LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं. ये स्कूटर कुल 6 रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. 

बता दें कि, ग्राफीन वेरिएंट की शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है. जबकि टॉप मॉडल लिथियम-ऑयन बैटरी वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

कंपनी इस स्कूटर को 1,499 रुपये की आसान मासिक किस्त (EMI) पर भी उपलब्ध करा रही है. इसके अलावा ग्राफीन वेरिएंट पर 18 महीने और लिथियम वेरिएंट पर 3 साल की वारंटी दी जा रही है.