1,890 सीसी इंजन... 412Kg वजन! लॉन्च हुई 72 लाख की 'INDIAN' बाइक

13 August 2024

BY: Aaj Tak Auto

अमेरिकी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Roadmaster Elite को लॉन्च कर दिया है. 

ये एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है जिसके दुनिया भर में केवल 350 यूनिट्स की ही बिक्री की जाएगी. कंपनी ने रोडमॉस्टर को स्पेशल पेंट स्कीम के साथ पेश किया है.

आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस मोटरसाइकिल की कीमत 71.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. जाहिर है इसकी ऑनरोड कीमत 72 लाख रुपये से ज्यादा होगी.

ये भारतीय बाजार में उपलब्ध अब तक की सबसे महंगी मोटरसाइकिल है. तो आइये जानें इस बाइक में क्या ख़ास है-

ग्लॉस ब्लैक डैशबोर्ड, ब्लैक-आउट विंडस्क्रीन और हैंड पेंटेड गोल्डन स्ट्रिप्स से सजी इस बाइक को रेड और ब्लैक कलर कॉम्बीनेशन में पेश किया गया है.

इस बाइक में कंपनी ने 7-इंच का TFT डिस्प्ले दिया है जिसे एप्पल कार प्ले और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन से इंटिग्रेटेड किया गया है. इसके अलावा LED लाइटिंग सिस्टम और 12 स्पीकर दिए गए हैं.

राइडर और पीछे बैठने वाले यात्री के आराम को ध्यान में रखते हुए, मोटरसाइकिल में कूल्ड और हिटेड सीट के साथ-साथ पीछे के यात्री के लिए आर्मरेस्ट भी दिया गया है.

इसके पिछले हिस्से में बड़ा सैडलबैग और एक टॉप बॉक्स दिया गया है. जो कुल 136 लीटर की धारिता का स्टोरेज स्पेस प्रदान करता है. इसे लॉक भी किया जा सकता है.

परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें कंपनी ने 1,890 सीसी की क्षमता का एयर-कूल्ड V-ट्विन इंजन दिया है जो 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

412 किलोग्राम वजनी रोडमास्टर एलीट के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में एयर एडजस्ट के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है.

ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ़ डुअल डिस्क के साथ चार-पिस्टन कैलिपर और पीछे की तरफ़ सिंगल डिस्क के साथ दो-पिस्टन कैलिपर का इस्तेमाल किया गया है.