लुक, डिज़ाइन और माइलेज के अलावा अब लोग वाहनों में सेफ्टी फीचर्स के प्रति भी काफी संजीदा होते नज़र आ रहे हैं.
हाल ही में हुए एक शोध के मुताबिक, 10 में से 9 लोगों का मानना है कि भारत में सभी कारों की सुरक्षा रेटिंग होनी चाहिए.
यह सर्वेक्षण स्कोडा ऑटो इंडिया द्वारा शुरू किया गया था और NIQ BASES द्वारा संचालित किया गया.
सर्वे के मुताबिक, लोग कार खरीदते समय दो बातों का खास ध्यान रखते हैं. एक वाहन की क्रैश टेस्टिंग रेटिंग और दूसरी है वाहन में एयरबैग की संख्या.
तीसरी बात जिसे लोग सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं, वो है माइलेज. सर्वे में 67 प्रतिशत वो लोग शामिल थे जिनके पास लगभग 5 लाख रुपये तक की कार है.
सबसे ज्यादा 22.3 प्रतिशत स्कोर के साथ कार की क्रैश रेटिंग को सबसे ज्यादा लोगों ने अहमियत दी. 21.6 प्रतिशत स्कोर के साथ लोगों ने एयरबैग को जरूरी समझा.