सड़क पर बिता रहे 132 घंटे! इन शहरों में भयंकर ट्रैफिक जाम, जानें अपने सिटी का हाल

7 February 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश में सड़कों पर वाहनों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है, जिसका नतीजा है कि देश के महानगरों में भयंकर ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है.

दिल्ली-एनसीआर जैसे शहरों में आलम ये है कि, तकरीबन 15-20 किलोमीटर की दूरी तय करने में भी घंटों लग जा रहे हैं. 

लोकेशन टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता रखने वाली टॉमटॉम (TomTom) नामक कंपनी की हालिया रिपोर्ट में दुनिया भर के शहरों में ट्रैफिक के हालात का खुलासा हुआ है.

रिपोर्ट में 55 देशों के 387 शहरों की निगरानी की गई, जिसमें 600 मिलियन से अधिक कार नेविगेशन सिस्टम के डेटा का उपयोग किया गया है. 

इस शोध में इन डाटा के माध्यम से यह मापा गया कि ट्रैफिक ने यात्रा के समय, फ्यूल और कार्बन उत्सर्जन को कैसे प्रभावित किया है.

टॉमटॉम की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के दो शहर, बेंगलुरु और पुणे, 2023 में ट्रैफिक के मामले में 10 सबसे खराब शहरों में से थें. 

बेंगलुरु 10 किलोमीटर की यात्रा में औसतन 28 मिनट और 10 सेकंड का समय लेकर 6ठवें स्थान पर था और पुणे 27 मिनट और 50 सेकंड का समय लेकर 7वें स्थान पर था.

बेंगलुरु को 2023 में दूसरा सबसे भीड़भाड़ वाला शहर नामित किया गया था, हालांकि ट्रैफिक में पहले से सुधार हुआ है लेकिन स्थिति अभी भी बद्तर है. 

इस रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु में एक व्यक्ति साल भर में औसतन 132 घंटे (तकरीबन 5 दिन) ट्रैफिक में बिताता है. वहीं पूणे में ये आंकड़ा 128 घंटा है. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि बेंगलुरु में यात्रा करने के लिए सबसे खराब दिन 27 सितंबर था, जब 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में औसतन 32 मिनट लगें. 

रिपोर्ट में दिल्ली और मुंबई का भी ट्रैफिक डाटा शेयर किया गया, जिसमें 10 किमी की ड्राइव के लिए 21 मिनट और 40 सेकंड के औसत ट्रैवेल टाइम के साथ दिल्ली 44वें स्थान पर था. 

जबकि मुंबई 21 मिनट और 20 सेकंड के ट्रैवेल टाइम के साथ 52वें स्थान पर था. दिल्ली में एक व्यक्ति साल भर में औसतन 81 घंटे ट्रैफिक जाम में बिता रहा है वहीं मुंबई में यह आंकड़ा 92 घंटे का है.