जोर-शोर से लॉन्च हुई थी ये कार! तकनीकी खामी के चलते कंपनी ने वापस मंगाया

21 March 2024

By: Aaj Tak Auto

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी मशहूर सेडान कार Verna को लेकर एक रिकॉल की घोषणा की है. कंपनी ने चुनिंदा मॉडलों को वापस मंगवाया है.

इस रिकॉल से प्रभावित वाहनों के मालिकों से कंपनी द्वारा सीधे संपर्क किया जाएगा. जिन्हें भी रिकॉल की सूचना दी जाएगी वो अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं. 

बताया जा रहा है कि, हाल ही में लॉन्च हुई Hyundai Verna के इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप कंट्रोलर में कुछ खामी देखी गई है, जिसे ठीक करने के लिए कंपनी ने इस रिकॉल की घोषणा की है.

Hyundai कार के पार्ट्स की जांच कर जरूरत पड़ने पर उनकी मरम्मत या पार्ट्स को रिप्लेस करेगी. ये सर्विस बिल्कुल मुफ्त है और इसके लिए ग्राहकों को पैसे नहीं खर्च करने होंगे.

Verna कार के मालिक कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर इस बात की तस्दीक कर सकते हैं कि उनकी कार इस रिकॉल का हिस्सा है या नहीं. इसके लिए उन्हें अपने वाहन का VIN नंबर दर्ज करना होगा.

इसके अलावा VIN नंबर फ्रंट सीट के नीचे फ्लोर पर और ड्राइवर साइड में साइड सेंटर पिलर पर दिए गए सर्टिफिकेशन लेबल पर भी दिया जाता है.

ऐसा ही मामला कुछ दिनों पहले Kia की कारों में भी देखने को मिला था, जिसके चलते कंपनी ने Seltos के तकरीबन 4,300 यूनिट्स को रिकॉल किया था. 

बता दें कि, Hyundai Verna को पिछले साल इंडियन मार्केट में 11 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था.

बीते फरवरी महीने में इस कार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3474.4% ग्रोथ दर्ज की है. बीते फरवरी महीने में इसके कुल 1,680 यूनिट्स बेचे गए हैं जो कि पिछले साल फरवरी में महज 47 यूनिट्स थें.