17 August 2024
BY: Aaj Tak Auto
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue का S+ वेरिएंट लॉन्च किया है. इस नए वेरिएंट की सबसे खास बात ये है कि ये इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आता है.
आकर्षक लुक और दमदार फीचर्स से लैस Venue S+ वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
इससे पहले Venue S+ वेरिएंट केवल 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध था. जिसकी कीमत 10.71 लाख रुपये थी. यानी ये वेरिएंट तकरीबन 1.35 लाख रुपये सस्ता है.
Venue S+ के इस नए वेरिएंट में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर नेचुरल एस्पिरेटेड कप्पा पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है. जो 83Hp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इस वेरिएंट में TFT मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट, रियर एसी वेंट्स, रूफ रेल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
सेफ्टी के तौर पर इस एसयूवी में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ऑटोमेटिक हेडलैंप, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट (HAC) जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
इस नए वेरिएंट को केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ ही बाजार में उतारा गया है. बता दें कि, इसका डीजल वेरिएंट भी केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में ही आता है.
Hyundai Venue के बेस मॉडल की कीमत 7.94 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 13.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.