साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी मशहूर सेडान कार Hyundai Sonata के नए अवतार को पेश किया है.
आठवीं जेनरेशन की सेडान को एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बड़े अपडेट किए गए हैं. फिलहाल कंपनी ने इसे प्रदर्शित मात्र किया है.
इसे 30 मार्च, 2023 से शुरू होने वाले सियोल ऑटो शो में लॉन्च किया जाएगा. नई सोनाटा को कंपनी ने कई बड़े बदलाव दिए हैं.
नई सोनाटा के एक्सटीरियर को कंपनी ने प्रीमियम लुक देने के साथ ही स्पोर्टी बानाया है. यह N-Line बेस्ड एक्सटीरियर डिज़ाइन के साथ आती है.
नई Hyundai Sonata के केबिन को एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है इसमें पैनोरेमिक डिस्प्ले दिया गया है.
हुंडई का कहना है कि सेडान के केबिन में आकर्षक इंटीरियर कलर कॉम्बिनेशन के साथ एक बेहतर पैसेंजर अनुभव के लिए महत्वपूर्ण अपग्रेड दिए गए हैं.
इस कार के लॉन्च के वक्त इसके इंजन इत्यादि के बारे में अन्य जानकारियां सामने आ सकेंगी. कार से जुड़ी बाकी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें.