14 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई भारतीय बाजार में अपने बेहतरीन और किफायती कारों के लिए मशहूर है. मारुति सुजुकी के बाद लंबे समय से हुंडई दूसरे नंबर पर है.
क्रेटा, आई 10 और आई 20 जैसी कारों को पेश करने वाली हुंडई अब इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेग्मेंट में भी उतरने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी यहां के बाजार में संभावनाएं तलाश रही है.
हुंडई ने बीते भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान अपने नए माइक्रो मोबिलिटी सॉल्यूशन के तौर पर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर और फोर-व्हीलर कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था.
इसके लिए हुंडई देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स के साथ साझेदारी की योजना बना रही है. हालांकि अभी किसी समझौते का ऐलान नहीं हुआ है.
हुंडई ने अपने अब माइक्रो मोबिलिटी कॉन्सेप्ट को दो अलग-अलग बॉडी टाइप में पेश किया है. जिसमें थ्री-व्हील (E3W) और फोर-व्हील (E4W) मॉडल शामिल हैं.
बता दें कि, थ्री-व्हील (E3W) मॉडल में आगे एक चालक और पीछे दो सीट सहित कुल तीन लोगों के बैठने की व्यवस्था दी गई है. जैसा रेगुलर ऑटो में मिलता है.
वहीं फोर-व्हील (E4W) मॉडल में आगे और पीछे दोनों तरफ दो-दो सीटें दी गई हैं. इसे आप एक माइक्रो इलेक्ट्रिक कार के तौर पर भी देख सकते हैं.
इस कॉन्सेप्ट को पैसेंजर के अलावा कार्गो ट्रांसपोर्टेशन के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके लिए कंपनी कस्टमाइजेशन की भी सुविधा देगी.
हुंडई और जेनेसिस ग्लोबल डिज़ाइन के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रमुख सांगयुप ली ने कहा कि, "कंपनी टीवीएस के साथ मिलकर थ्री-व्हीलर मॉडल का स्थानीय प्रोडक्शन करने की योजना बना रही है."
हालांकि फोर-व्हील मॉडल (E4W) के लिए कंपनी ग्लोबल पार्टनर की तलाश में है. ख़ास बात ये है कि इस कॉन्सेप्ट को भारत जैसे बाजार को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया है.
इन माइक्रो मोबिलिटी कॉन्सेप्ट वाहनों में बेहतर विजिबिलिटी के लिए एंगल्ड विंडशील्ड, किसी भी तरह के टक्कर से सेफ़्टी, फ्लैट फ्लोर और एर्गोनॉमिक्स को बेहतर करते हुए एक्सटेंडेड व्हीलबेस दिया गया है.
हुंडई मोटर छत पर गर्मी कम करने वाले ग्लॉस ब्लैक पेंट के इस्तेमाल की भी योजना बना रही है. ताकि भीषण गर्मी में भी केबिन के टेंप्रेचर को कम से कम रखा जा सके.
इसके फ्रंट केबिन में बेसिक हैंडलबार पर स्मार्टफोन होल्डर के अलावा डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया जा रहा है. जिस पर स्पीड, बैटरी रेंज इत्यादि की इंफॉर्मेशन मिलेगी.
इसके केबिन में एक छोटा फैन, स्मार्टफोन चार्जर और होल्डर, ग्लॉस/बॉटल होल्डर, टिशू पेपर होल्डर इत्यादि जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं.
फिलहाल ये एक कॉन्सेप्ट व्हीकल है और इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल तक पहुंचने में थोड़ा वक्त लगेगा. इसलिए अभी इसके लॉन्च के तारीख इत्यादि के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है.