355Km की रेंज! आ गई Hyundai की मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी INSTER

11 June 2024

BY: AaJ Tak Auto

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है. तमाम दिग्गज कार निर्माता कंपनियां इस सेग्मेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी हैं. 

इसी बीच साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी आने वाली नई मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Inster का नया टीजर जारी किया है. 

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को आगामी 27 जून को बुसान इंटरनेशनल मोबिलिटी शो में पेश किया जाएगा. उससे पहले ही कंपनी ने इसका टीजर जारी EV इंडस्ट्री को चार्ज कर दिया है.

कंपनी का कहना है कि, इस एसयूवी का नाम 'INSTER' दो शब्दों 'इंटिमेट' और 'इनोवेटिव' से प्रेरित है. इस एसयूवी का लुक और डिज़ाइन बेहद ही क्यूट है. 

बता दें कि, ये मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी मूल रूप से कंपनी के मशहूर एसयूवी CASPER पर बेस्ड है. जिसके नाम का ट्रेडमार्क हाल ही में कंपनी ने भारत में भी कराया है.

साउथ कोरियन मार्केट में Hyundai Casper की बिक्री साल 2021 से की जा रही है. अब इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को उतारने की तैयारी है. 

टीजर की बात करें तो इसमें कंपनी ने कैस्पर की ही तरह सर्कूलर LED डे टाइम रनिंग लाइट और हेडलाइट्स दिए हैं. जो कि पिक्सल थीम टर्न इंडिकेटर्स के साथ आते हैं.

Hyundai Inster में कंपनी ने फ्रंट में फेंडर माउंटेड चार्जिंग पोर्ट दिया है, जैसा कि आने वाली हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में भी दिया जाएगा.

कंपनी ने अपने आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, ये कार सिंगल चार्ज में 355 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देगी. हालांकि अभी इसके बैटरी पैक इत्यादि के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.