आ गई Hyundai की मिनी इलेक्ट्रिक कार 'INSTER'! साइज में PUNCH से छोटी

27 June 2024

BY: Aaj Tak Auto

साउथ कोरियन कार कंपनी हुंडई ने ग्लोबल मार्केट में आने वाली अपनी नई मिनी इलेक्ट्रिक कार Hyundai INSTER की तस्वीरों को जारी किया है. 

आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस ये मिनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी के मशहूर मॉडल 'CASPER' पर बेस्ड नज़र आ रही है. 

ख़ास बात ये है कि, ये इंडियन मार्केट में बेची जाने वाली टाटा पंच के मुकाबले साइज में और भी छोटी है. हालांकि कंपनी ने इसमें नए फीचर्स और तकनीक को शामिल किया है.

साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3,825 मिमी, चौड़ाई 1,610 मिमी और उंचाई 1,575 मिमी है. इस कार में कंपनी ने 2,580 मिमी का व्हीलबेस दिया है. 

वहीं PUNCH की लंबाई 3857 मिमी, चौड़ाई 1742 मिमी और उंचाई 1633 मिमी है. इसमें 2445 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. यानी उंचाई और व्हीलबेस में Inster बेहतर होगी.

Hyundai Inster में कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक दिए हैं. इसका एंट्री लेवल वेरिएंट 96Hp की पावर जेनरेट करता है. ये वेरिएंट 11.7 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पड़ने में सक्षम है. 

बेस वेरिएंट में 42kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है. जो सिंगल चार्ज में 300 किमी की रेंज देता है. इसकी टॉप स्पीड 140 किमी/घंटा है.

वहीं हायर-स्पेक्स लांग रेंज वेरिएंट का मोटर 113hp की पावर जेनरेट करता है. इसमें 49kWh की बैटरी दी गई है जो 350 किमी की रेंज देता है. इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा है.

दोनों ही वर्जन में निकेल-कोबाल्ट-मैंगनीज (NCM) कैमिस्ट्री का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा ये कार हीट पंप के साथ 86kW (DC) चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

इस कार में व्हीकल-टू-लोड (V2L) सिस्टम भी दिया गया है. जिसकी मदद से (110V/220V) की क्षमता के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को पावर दिया जा सकता है.

हुंडई ने इस कार को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है. इसे भारत में लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन ये इंडियन मार्केट के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. 

क्या भारत में होगी लॉन्च?