IPO की चर्चा के बीच Hyundai ने लॉन्च की ये धांसू कार, मिलते हैं कमाल के फीचर्स

5 February 2024

BY: Aaj Tak Auto

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपना IPO लॉन्च करने की योजना बनाई है, बताया जा रहा है कि कंपनी इस साल दिवाली के मौके पर अपना IPO लॉन्च कर सकती है. 

लेकिन इसी बीच कंपनी ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए अपनी मशहूर प्रीमियम हैचबैक कार i20 के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है. 

हुंडई ने i20 Sportz (O) वेरिएंट को 8.73 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है. इस वेरिएंट में कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं.

स्पोर्टज़ ट्रिम पर बेस्ड नया ऑप्शनल वेरिएंट मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. यह सिंगल और डुअल-टोन दोनों कलर ऑप्शन में आता है.

हालांकि डुअल-टोन वेरिएंट थोड़ा महंगा है और इसकी कीमत 8.88 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है.  

कंपनी ने इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 82 hp की पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

अपग्रेडेड स्पोर्टज़ (O) वैरिएंट स्टैंडर्ड स्पोर्टज़ ट्रिम की तुलना में तकरीबन 35,000 रुपये महंगा है. इसमें तीन नए फीचर्स शामिल हैं.

इसमें एक वायरलेस चार्जर, दरवाज़े के आर्मरेस्ट पर लेदरेट फ़िनिश, और इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल सनरूफ दिया गया है.