लोगों को भा गई 5.98 लाख की छोटी फैमिली कार! 33 लाख लोगों ने खरीदी

28 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने आज घोषणा की कि कंपनी की मशहूर हैचबैक कार 'Hyundai i10' के अब तक कुल 33 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री हो चुकी है.

i10 की कुल बिक्री में कंपनी ने भारत में तकरीबन 20 लाख यूनिट बेचे हैं वहीं 140 से अधिक देशों में 13 लाख यूनिट को निर्यात किया गया है. 

कंपनी भारत में बनने वाली अपनी इस कार को दक्षिण अफ्रीका, मैक्सिको, चिली और पेरू जैसे देशों में एक्सपोर्ट करती है.

हुंडई i10 की बिक्री पर टिप्पणी करते हुए, HMIL के प्रबंध निदेशक, अनसू किम ने कहा- "हमें  i10 द्वारा 33 लाख यूनिट की बिक्री को पार करने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व है." 

उन्होंने कहा कि, "भारत में 20 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री और ग्लोबल मार्केट में 13 यूनिट के एक्सपोर्ट ने i10 की विश्वसनियता को मजबूत किया है."

बता दें कि, हुंडई ने साल 2007 में अपनी i10 को पहली बार भारतीय बाजार में पेश किया था. पिछले 18 सालों से ये कार इंडियन मार्केट में खूब पसंद की जा रही है.

इस समय i10 का थर्ड जेनरेशन मॉडल Grand i10 Nios के तौर पर यहां के बाजार में बेचा जाता है. जो 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध है.

इसके पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.98 लाख रुपये है और सीएनजी वेरिएंट की कीमत 7.68 लाख रुपये है. इसके CNG वेरिएंट को डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है.

इसका पेट्रोल वेरिएंट 18 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 27 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है. 15 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील पर बेस्ड इस कार में 6 एयरबैग मिलते हैं. 

इसके केबिन में हनी कॉम्ब पैटर्न का डैशबोर्ड दिया गया है. इसके अलावा 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, स्टार्ट-स्टॉप बटन, प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं.