इस सस्ती SUV की बुकिंग ने मचाया तहलका
BY: Aaj Tak Auto
कॉम्पैक्ट और मिनी एसयूवी कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. बीते जुलाई में साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai ने इस सेग्मेंट में एंट्री करते हुए अपनी सबसे किफातयी एसयूवी EXTER को लॉन्च किया था.
लॉन्च के महज एक महीनों के भीतर ही Hyundai EXTER ने अपना जलावा दिखा दिया है. कंपनी का कहना है कि, अब तक इस एसयूवी के 65,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की जा चुकी है.
Hyundai Exter को कंपनी ने कुल पांच वेरिएंट्स मे पेश किया है. जिसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.32 लाख रुपये तक जाती है.
इसका CNG वेरिएंट दो ट्रिम में आता है, जिसकी कीमत 8.24 लाख रुपये और 8.97 लाख रुपये है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट 7.97 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक जाता है.
'H' शेप में डे-टाइम-रनिंग लाइट्स इसे और भी बॉक्सी लुक देते हैं. फ्रंट फ्रेंडर को ब्रॉड किया गया है, जिससे सामने का हिस्सा काफी स्पोर्टी दिखता है.
साइड प्रोफाइल में 15 इंच के डायमंड कट् अलॉय व्हील के उपर ब्लैक व्हील आर्क और साइड मे प्लास्टिक क्लैडिंग पूरे एसयूवी को कवर करते हैं.
Hyundai Exter को कंपनी ने कुल 3 अलग-अलग पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया है, जिसमें 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन (ई20 फ्यूल रेडी) 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (5एमटी) और स्मार्ट ऑटो एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स दिया गया है.
कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट तकरीबन 19 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट लगभग 27 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.
Hyunda Exter के बेस वेरिएंट में EBD के साथ ABS, कीलेस एंट्री, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इसमें 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें से 26 स्टैंडर्ड फीचर्स शामिल हैं. इसमें 20 ऐसे फीचर्स दिए जा रहे हैं जो सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे.
Hyundai EXTER के टॉप वेरिएंट में डुअल कैमरा के साथ डैशकैम दिया जा रहा है. जो कि आपके ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बनाता है.
इसमें सनरूफ को भी शामिल किया गया है, बाजार में इसका मुकाबला मुख्य रूप से Tata Punch से है. हाल ही में टाटा पंच को भी CNG वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.