स्पोर्टी लुक... डैशकैम जैसे फीचर्स! Hyundai ने 7.98 लाख में लॉन्च की धांसू SUV

22 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपनी माइक्रो एसयूवी, Exter की लोकप्रियता को और बढ़ाते हुए, एक नया Exter Pro Pack वेरिएंट लॉन्च किया है. 

Exter Pro Pack

Photo: ITG

इस नए एडिशन में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स दिए हैं, जिससे ये रेगुलर मॉडल के मुकाबले थोड़ी और बेहतर नज़र आती है.

मिलते हैं कॉस्मेटिक अपडेट

Photo: ITG

2023 में लॉन्च होने के बाद से Exter को घरेलू बाज़ार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. इसके नए प्रो पैक वेरिएंट की कीमत 7.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

इतनी है कीमत

Photo: Hyundai.com

Exter Pro Pack वेरिएंट में कंपनी ने व्हीक आर्क पर प्लास्टिक क्लैडिंग दी है. इसके अलावा आगे और पीछे के पहियों के बीच फॉक्स साइड स्किड प्लेट भी दिया गया है.

प्लास्टिक क्लैडिंग

Photo: Hyundai.com

हुंडई ने एक्सटीरियर को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए इस एसयूवी को बिल्कुल नए टाइटन ग्रे मैट कलर के साथ भी पेश किया है.

टाइटन ग्रे मैट कलर

Photo: Hyundai.com

एक्सटर के SX(O) AMT मॉडल में अब डैशकैम मिलता है, जो पहले SX Tech और SX Connect ट्रिम्स तक ही सीमित था. 

डैशकैम की सुविधा

Photo: Hyundai.com

ग्राहक एक्सटर S+ ट्रिम से प्रो पैक चुन सकते हैं, जिसकी कीमत चुने गए ट्रिम से लगभग 5,000 रुपये ज़्यादा है. एक्सटर के लोअर ट्रिम्स में यह ऑप्शन नहीं मिलता है.

5,000 रुपये महंगी

Photo: Hyundai.com

इन कॉस्मेटिक अपडेट के अलावा, एक्सटर में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 83 एचपी वाला 1.2-लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है.

इंजन में नहीं है बदलाव

Photo: Hyundai.com

ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है. एक्सटर सीएनजी में भी यही इंजन है, लेकिन इसकी पावर 69 एचपी और टॉर्क 95.2 एनएम है. 

ट्रांसमिशन ऑप्शन

Photo: Hyundai.com

एक्सटर डुअल-सिलेंडर सीएनजी सेटअप के साथ आता है. जिससे आपको कार के पीछे बूट स्पेस भी ज्यादा समझौता नहीं करना पड़ता है.

डुअल-सिलेंडर CNG

Photo: Hyundai.com

बता दें कि, डुअल-सिलेंडर सीएनजी सेटअप सबसे पहले टाटा मोटर्स ने अपने टिएगो और टिगोर में दिया था. हालांकि टाटा की सीएनजी कारें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी आती हैं.

Tata ने की थी शुरुआत

Photo: ITG