कम कीमत... बेहतर परफॉर्मेंस! धड़ल्ले से बिकी ये 5 SUV
BY: Aaj Tak Auto
स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है, ख़ासकर कॉम्पैक्ट सेग्मेंट की SUV गाड़ियों को खूब पसंद किया जा रहा है.
बीते मई महीने में भी टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में SUV गाड़ियों का जलवा देखने को मिला. आइये एक नज़र डालते हैं मई महीने में बेची जाने वाली टॉप 5 बेस्ट SUV कारों पर-
Hyundai Creta एक बार फिर से देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनकर उभरी है. कंपनी ने इस एसयूवी के कुल 14,449 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के इसी महीने में 10,973 यूनिट्स थी. इसकी बिक्री 32% तक बढ़ी है.
मई महीने में कुल 14,423 यूनिट्स के साथ Nexon ने दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है. पिछले साल के मई महीने में कंपनी ने इसके कुल 14,614 यूनिट्स की बिक्री की थी. इस SUV के सेल्स में 1% की गिरावट देखी गई है.
मारुति ने अपनी मशहूर एसयूवी Brezza के कुल 13,398 यूनिट्स बेचे हैं, जो कि पिछले साल के मई महीने में 10,312 यूनिट्स थें. इस SUV की बिक्री में पूरे 30% का इजाफा हुआ है.
टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी पंच ने मई महीने में चौथे पायदान पर कब्जा किया है, इस दौरान इस SUV के कुल 11,124 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल में के इसी महीने में 10,241 यूनिट्स थी.
Hyundai Venue देश की पांचवी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली एसयूवी बनी है, इसके कुल 10,213 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल के मई महीने में 8,300 यूनिट्स थी. इसकी बिक्री 23% तक बढ़ी है.