CRETA करेगी कमाल! जबरदस्त सेफ्टी और हाई स्ट्रेंथ के साथ आ रही SUV, देखें फीचर्स

07 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई आगामी 16 जनवरी को अपनी मशहूर एसयूवी Hyunda CRETA के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने जा रही है. 

कंपनी ने पहले से ही इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर की टीज़र इमेज जारी करनी शुरू कर दिया है. हाल ही में कंपनी ने दीपिका पादुकोण को ब्रांड अम्बेस्डर भी घोषित किया है.

नई Hyundai CRETA में कंपनी कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल से ज्यादा बेहतर बनाएंगे. इस एसयूवी के लुक और डिज़ाइन काफी आकर्षक हो गया है.

CRETA को कंपनी ने बिल्कुल नया फेस दिया है, फ्रंट से देखते ही ये पता चलता है कि SUV एक बड़े बदलाव के साथ आ रही है. क्रोम इंसर्ट के साथ नए रेडिएटर ग्रिल, उल्टे L-शेप के LED लाइट्स इसे नया लुक दे रहे हैं.

हुंडई ने इस एसयूवी में नए डिज़ाइन के कनेक्टेड टेललैंप दिए हैं, जो कि SUV के पिछले हिस्से को पूरी चौड़ाई तक कवर करते हैं. इसके डिज़ाइन को भी फ्रंट की ही तरफ उल्टा L-शेप दिया गया है.

नई CRETA का केबिन और भी शानदार हो गया है. इसमें इंटिग्रेटेड इंफोटेंमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि इंटीरियर को और भी मॉडर्न और एडवांस बनाते हैं.

CRETA में कंपनी कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स को शामिल करने का दावा कर रही है, इसमें 6 एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड दिया जाएगा. इसके अलावा ADAS लेवल-2 इसे और शानदार बनाएगा.

इसमें फ्रंट कोलाइज़न वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट कोलाइजन वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, क्रूज़ कंट्रोन, लेन फॉलोइंग, लीडिंग व्हीकल अलर्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक अवाइडेंस जैसे फीचर्स मिलेंगे.

फीचर्स के मामले में, नई क्रेटा में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेस फ्रंट सीटें, 8-वे ऑपरेटेड ड्राइवर सीट, कनेक्टेड कार टेक मिलेगा.

अन्य सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल इत्यादि मिलेंगे.

कंपनी ने यह भी कहा कि क्रेटा की बॉडी स्ट्रक्चर को और भी मजबूत किया गया है और "हाई लेवल की क्रैशवर्थनेस" सुनिश्चित करने के लिए इसमें कई बदलाव किए गए हैं.