कर लीजिए तैयारी! इस महीने लॉन्च होंगी ये 5 धांसू SUV कारें

01 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

साल 2024 की शुरुआत, यानी कि जनवरी महीने के लिए इंडियन ऑटो सेक्टर पहले से ही तैयार है. इस महीने बाजार में कई नए मॉडलों को पेश किया जाएगा.

इनमें से कुछ इलेक्ट्रिक कारें तो कुछ मौजूदा मॉडलों को फेसलिफ्ट के तौर पर पेश किया जाएगा, जिनमें हुंडई की बहुप्रतीक्षित एसयूवी CRETA भी शामिल है. आइये देखें जनवरी में लॉन्च होने वाली कारों की लिस्ट- 

महिंद्रा इस महीने अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर सकती है. इसमें 10.25 इंच के नए इंफोटेंमेंट सिस्टम के अलावा कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. 

XUV400 EV Facelift

महिंद्रा की एक और नई एसयूवी को अपडेट मिलेगा, XUV300 के फेसिलिफ्ट मॉडल को बाजार में उजारा जाएगा. इंटीरियर में बदलाव के साथ ही इसमें पैनोरेमिक सनरूफ को जगह दी जा सकती है. 

XUV300 Facelift

जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज बेंज अपनी GLS एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल को इंडियन मार्केट में 8 जनवरी को लॉन्च कर सकती है. 9 गियर से लैस इस एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा, नया इंफोटमेंट सिस्टम इत्यादि दिया जाएगा.

Mercedes-Benz GLS 

हुंडई अपनी सेकंड जेनरेशन क्रेटा को नए अवतार में 16 जनवरी को लॉन्च कर सकती है. इस SUV में  360-डिग्री कैमरा, ADAS, और कई एडवांस फीचर्स के साथ नए इंजन विकल्प दिए जाएंगे.

Hyundai Creta facelift

किआ सॉनेट फेसलिफ्ट की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, कंपनी ने इस एसयूवी को कई बड़े अपडेट दिए हैं, इसमें लेवल-1 ADAS के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. बस इसकी कीमतों का ऐलान होना बाकी है.

Kia Sonet facelift