नए अवतार में आते ही SUV ने मचाया तहलका! अब तक 10 लाख लोगों ने खरीदी ये गाड़ी

20 February 2024

BY: Aaj Tak Auto

स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट इंडियन मार्केट में तेजी से मशहूर हो रहा है. तकरीबन हर वाहन निर्माता इस सेग्मेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है. 

अब हुंडई ने घोषणा की है कि, लॉन्च के बाद से अब तक हुंडई क्रेटा को 10 लाख से ज्यादा खरीदार मिल चुके हैं, इस SUV ने 10 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है.

साल 2015 में हुंडई ने भी इस सेग्मेंट में अपनी नई Hyundai Creta को लॉन्च किया था. बाजार में आते ही इस एसयूवी ने उस समय के निसान टेरॉन और रेनो डस्टर को कड़ी टक्कर दी थी. 

इसके बाद साल 2018 में कंपनी ने क्रेटा के फर्स्ट जेनरेशन मॉडल के फेसलिफ्ट को अपडेट करते हुए लॉन्च किया, इसमें कास्कैडिंग ग्रिल और सनरूफ जैसे फीचर्स को शामिल किया गया था.

18 मार्च 2020 को हुंडई ने क्रेटा के सेकंड जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया. उस दौरान कोरोना महामारी की शुरुआत हो चुकी थी और कुछ दिनों बाद ही देश में पहला लॉक-डाउन लगा. 

सेकंड जेनरेशन मॉडल में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स को शामिल किया, इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, नया केबिन और बहुत कुछ दिया गया.

अब 2024 में हुंडई ने सेकंड जेनरेशन क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है, इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 10,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

हुंडई ने क्रेटा के इंटीरियर में भी बड़े अपडेट दिए हैं. इसमें ट्विंस 10.25-इंच कनेक्टेड स्क्रीन, डैश और एसी वेंट डिज़ाइन में बदलाव और कई नई फीचर्स दिए जा रहे हैं.

Hyundai Creta में 70 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं, जिसमें से 36 फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है. इसमें लेवल-2 ADAS सुइट में 19 सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं.